मानव जीवन एक-दूसरे के सहयोग पर नर्भिर
मानव जीवन एक-दूसरे के सहयोग पर निर्भरभागवत सप्ताह सह परायण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभफोटो: सनत एक से छह तकसंवाददाता, गयामाहुरी सेवा संस्थान द्वारा नववर्ष के अवसर पर आयोजित होनेवाले भागवत सप्ताह सह परायण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शहर में शोभायात्रा निकाल कर किया गया. संस्थान के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि शोभायात्रा गुरुद्वारा रोड, […]
मानव जीवन एक-दूसरे के सहयोग पर निर्भरभागवत सप्ताह सह परायण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभफोटो: सनत एक से छह तकसंवाददाता, गयामाहुरी सेवा संस्थान द्वारा नववर्ष के अवसर पर आयोजित होनेवाले भागवत सप्ताह सह परायण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शहर में शोभायात्रा निकाल कर किया गया. संस्थान के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि शोभायात्रा गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड, टिकारी रोड, गोल पत्थर, एएन रोड होते हुए माहुरी मंडल पहुंच कर समाप्त की गयी. इसमें उत्तर प्रदेश हथरस के आचार्य भागवत भूषण उपेंद्रनाथ महाराज के अलावा भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे व श्रद्धालु शामिल रहे. उन्होंने बताया कि समाज द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शरबत, पानी व फल की व्यवस्था की गयी थी. शोभायात्रा के माहुरी मंडल पहुंचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वेदी की स्थापना की गयी. उन्होंने बताया कि भागवत कथा का आयोजन आठ से 15 अप्रैल तक किया जायेगा. इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट संतोष कुमार ने कहा कि मानव जीवन एक दूसरे के सहयोग पर निर्भर है. मानव द्वारा दूसरों की भलाई के बारे में सोचना व उसके लिए काम करना महान गुण की पहचान है. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के संरक्षक विजय कुमार नवाडिया, अध्यक्ष अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रमोद नवाडिया, राजू कुमार, सुनील कुमार, बबलू कुमार व कपिल प्रसाद आदि मौजूद रहे.