11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1500 टन कूड़े के बीच बीता पहला दिन

गया: नये साल का पहला दिन शहर के लिए सुखमय नहीं रहा. करीब 1500 टन कचरे के बीच शहरवासियों ने नये साल का स्वागत किया. मंगलवार को हड़ताल समाप्त होने के बावजूद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को शहर से कचरा नहीं उठाया. शहर के हर गली-मुहल्लों में गंदगी फैली रही. नये साल […]

गया: नये साल का पहला दिन शहर के लिए सुखमय नहीं रहा. करीब 1500 टन कचरे के बीच शहरवासियों ने नये साल का स्वागत किया. मंगलवार को हड़ताल समाप्त होने के बावजूद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को शहर से कचरा नहीं उठाया. शहर के हर गली-मुहल्लों में गंदगी फैली रही.

नये साल का पहला दिन होने और हड़ताल समाप्त होने की जानकारी न मिलने का बहाना बना कर बुधवार को नगर निगम के अधिकतर सफाईकर्मी गायब रहे. इस कारण जहां आम दिनों में शहर से करीब 65 टेंपू कचरा निकलता था, वहीं नये साल के पहले दिन मात्र 7 टेंपू कचरा ही निकला.

इस संबंध में निगम अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को देर शाम हड़ताल समाप्ति की घोषणा हुई, इस वजह से कई कर्मचारियों को इसकी सूचना नहीं मिल पायी होगी. साथ ही, एक जनवरी होने के कारण भी कई कर्मचारी अनुपस्थित रहे.

प्रतिदिन निकलता है 250 टन कूड़ा
नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, शहर से प्रतिदिन लगभग 250 टन कूड़ा निकलता है. इस तरह पिछले छह दिनों से सफाई नहीं होने से शहर में करीब 1500 टन कूड़ा जमा हो गया और हड़ताल टूटने के बावजूद सफाई कर्मचारी नहीं आये. बता दें कि विभिन्न मांगों को लेकर 27 दिसंबर से निगमकर्मी हड़ताल पर थे. 31 दिसंबर की देर शाम अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हुई वार्ता के बाद हड़ताल टूटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें