स्वर्गलोक की बिल्डिंग मालकिन ने रखा पक्ष
गया: कोतवाली थाना अंतर्गत चौक टावर स्थित स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर की बिल्डिंग की मालकिन मनीषा (नयी गोदाम मोड़ के पास रहनेवाले अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की पत्नी) ने वकील के माध्यम से गुरुवार को सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट सह सदर एसडीओ मकसूद आलम के न्यायालय में अपना पक्ष रखा है, लेकिन, पार्लर के संचालक अमित कुमार […]
गया: कोतवाली थाना अंतर्गत चौक टावर स्थित स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर की बिल्डिंग की मालकिन मनीषा (नयी गोदाम मोड़ के पास रहनेवाले अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की पत्नी) ने वकील के माध्यम से गुरुवार को सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट सह सदर एसडीओ मकसूद आलम के न्यायालय में अपना पक्ष रखा है, लेकिन, पार्लर के संचालक अमित कुमार समेत पांच लोगों ने अपना पक्ष नहीं रखा. सूत्रों की मानें तो सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट ने अमित कुमार को एक मोहलत और दी है. उसे चार जनवरी को पक्ष रखने की निर्देश दिया गया है.
स्वर्गलोक पार्लर के मामले में हुआ था नोटिस
25 दिसंबर की शाम सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर पर छापेमारी की थी. पार्लर से पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में एक महिला के साथ अनिल कुमार नामक युवक को पकड़ा था. साथ ही, दो अन्य महिलाएं भी बरामद की गयी थीं. इस मामले में कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने देह व्यापार की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसी मामले में सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट सह सदर एसडीओ ने स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर की बिल्डिंग की मालकिन मनीषा, संचालक अमित कुमार और चार लोगों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा था.