प्रेमी युगल ने किया थाने में समर्पण
प्रेमी युगल ने किया थाने में समर्पण फतेहपुर. फतेहपुर थाना में प्रेमी युगल ने शुक्रवार को समर्पण किया. थानाप्रभारी लालमणि दूबे ने बताया कि थाना के इचा गांव की लड़की का शादी की नीयत से दो अप्रैल को अपहरण कर लिया गया था. युवती के पिता के बयान पर सलैया गांव के एक युवक पर […]
प्रेमी युगल ने किया थाने में समर्पण फतेहपुर. फतेहपुर थाना में प्रेमी युगल ने शुक्रवार को समर्पण किया. थानाप्रभारी लालमणि दूबे ने बताया कि थाना के इचा गांव की लड़की का शादी की नीयत से दो अप्रैल को अपहरण कर लिया गया था. युवती के पिता के बयान पर सलैया गांव के एक युवक पर केस दर्ज किया गया था. युवती के पिता ने बताया कि उसकी लड़की दो अप्रैल का पढ़ने के लिए जम्हेता हाइस्कूल गयी थी. शाम तक घर वापस नहीं आयी, तो उसकी खोजबीन की गयी. इस दौरान पता चला कि सलैया गांव के एक युवक ने उसका शादी के नीयत से अपहरण कर लिया है. थानाप्रभारी लालमणि दुबे ने बताया कि युवक पहले से ही शादीशुदा है. पहली पत्नी से एक बेटा भी है.