20 लीटर स्पिरिट के साथ एक गिरफ्तार, गया जेल
20 लीटर स्पिरिट के साथ एक गिरफ्तार, गया जेलगुरुआ. पुलिस ने भुइंयाबिगहा गांव के समीप से 20 लीटर स्पिरिट व बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रदीप किशोर सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गुरुआ बाजार का रहनेवाला है. इधर, छापेमारी करती हुई पुलिस कठवारा पहुंची, वहां गुड्डू सिंह […]
20 लीटर स्पिरिट के साथ एक गिरफ्तार, गया जेलगुरुआ. पुलिस ने भुइंयाबिगहा गांव के समीप से 20 लीटर स्पिरिट व बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रदीप किशोर सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गुरुआ बाजार का रहनेवाला है. इधर, छापेमारी करती हुई पुलिस कठवारा पहुंची, वहां गुड्डू सिंह के घर में छापेमारी की गयी. पुलिस ने वहां 45 किलो महुआ बरामद किया और शराब की भट्ठी ध्वस्त कर दी. गुरुआ में चेचक का प्रकोप गुरुआ. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चेचक के प्रकोप से लोग परेशान हैं. यह प्रकोप छोटे-छोटे बच्चों में ज्यादातर देखा जा रहा है. पता चला है कि गुरुआ बाजार, बैजूबिगहा, उसेवा, मलहटोला व परसावां समेत अन्य गांव में चेचक का प्रकोप है.स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर गुरुआ. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम ने शुक्रवार को गुरुआ प्रखंड के लगभग आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि सीआरसी राजन व सगाहीडीह में बच्चों की संख्या बढ़ाने व विद्यालय समय से पहले पहुंचने का निर्देश दिया. इसके अलावा विद्यालय का संचालन सही ढंग से करने का निर्देश दिया.गुरुआ में 11 से 20 तक बटेगी पेंशन की राशि गुरुआ. प्रखंड में 11 अप्रैल से पेंशन की राशि बांटी जायेगी, जो 20 अप्रैल तक चलेगी. बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने बताया कि सभी प्रकार के पेंशन की राशि पंचायत में ही दी जायेगी. उन्होंने बताया कि गुरुआ नगवां, नदौरा पंचायत में 11 व 12 अप्रैल को, बरमा, दुब्बा राजन 12 व 13 अप्रैल को, बेलौटी चिलोर सिमारू 12 व 13 को, रघुनाथखाप में 18 व 19 अप्रैल को, मंडा व काज में 20 व 21 अप्रैल को, गुणेरी पलुहारा 13 व 14 अप्रैल को व पकरी 22 व 23 अपैल को बांटी जायेगी. सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड व वोटर आइडी कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य है.