टिकारी, कोंच, परैया, मोहनपुर, टनकुप्पा व अतरी में नये थानाध्यक्ष
गया: एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने पुलिस महकमे में शनिवार को फेरबदल किया है. उन्होंने 17 पुलिस अधिकारियों को थानों में तैनात किया है. एसएसपी ने टिकारी, कोंच, परैया, मोहनपुर, टनकुप्पा व अतरी थानों में नये थानेदारों की पोस्टिंग की है. प्रोन्नति प्राप्त तीन इंस्पेक्टरों को पूर्व से पदस्थापित थाने में ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष […]
गया: एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने पुलिस महकमे में शनिवार को फेरबदल किया है. उन्होंने 17 पुलिस अधिकारियों को थानों में तैनात किया है. एसएसपी ने टिकारी, कोंच, परैया, मोहनपुर, टनकुप्पा व अतरी थानों में नये थानेदारों की पोस्टिंग की है. प्रोन्नति प्राप्त तीन इंस्पेक्टरों को पूर्व से पदस्थापित थाने में ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बना दिया गया है. एक इंस्पेक्टर व दो सब-इंस्पेक्टरों की तैनाती प्रचारी प्रवर, पुलिस केंद्र में गयी है. इसके अलावा तीन कनीय अवर निरीक्षकों (जेएसआइ) की भी तैनाती की गयी है.
छह थानों में नये थानेदार
एसएसपी ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर से प्रोन्नति कर इंस्पेक्टर बने कोंच थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को टिकारी का इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, टिकारी थानाध्यक्ष सब-इंस्पेक्टर मुकेश को कोंच का थानेदार व छकरबंधा पुलिस कैंप में पोस्टेड सब-इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह को परैया का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापना के इंतजार में बैठे सब-इंस्पेक्टर अजरुन प्रसाद को मोहनपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
अनुसूचित जाति, जनजाति थाने में पोस्टेड प्रसिद्ध कुमार सिंह को टनकुप्पा ओपी का प्रभारी बनाया गया है. पुलिस केंद्र में पदस्थापना के इंतजार में बैठे सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार को अतरी थानाध्यक्ष बनाया गया है.
इमामगंज सर्किल के इंस्पेक्टर बने वीरेंद्र
प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बने वीरेंद्र राय को इमामगंज सर्किल का इंस्पेक्टर तथा कनीय अवर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, शिव नारायण शर्मा व मनोज कुमार सिंह की पोस्टिंग बुनियादगंज थाने में की गयी है. सब-इंस्पेक्टर रश्मि रंजन को पुलिस लाइंस केंद्र से छकरबंधा पुलिस कैंप भेजा गया है. सब-इंस्पेक्टर सत्यम चंद्रवंशी को पुलिस लाइंस में परिवहन शाखा और सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार-दो को पुलिस लाइंस केंद्र में उपस्कर शाखा में तैनाती की गयी है.
प्रोन्नति प्राप्त तीन इंस्पेक्टरों की तैनाती
एसएसपी ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने तीन पुलिस अधिकारियों को उसी थाने में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किया गया है. कुछ माह पहले बाराचट्टी, मुफस्सिल व बथानी के थानेदार के पद पर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती करने का निर्णय पुलिस मुख्यालय लिया गया था. उन्होंने बताया कि प्रोन्नति प्राप्त इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह को बाराचट्टी का इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह को मुफस्सिल का इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर प्रभात कुमार शर्मा को बथानी का इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि, ये तीनों पुलिस पदाधिकारी पहले से भी इन्हीं थानों में थानाध्यक्ष थे.
पुलिस लाइंस में अब दो सार्जेट मेजर
एसएसपी ने बताया कि गया जिला बड़ा है. इस कारण पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की तैनाती सहित अन्य प्रकार के कार्यो का हिसाब-किताब रखने अब गया जिले में सार्जेट मेजर के पद का बढ़ा कर एक से दो कर दिया गया है. पहले से सार्जेट मेजर वन के रूप में इंस्पेक्टर कल्पनाथ सिंह पोस्टेड हैं. अब सार्जेट मेजर-दो के रूप में इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्र की तैनाती की गयी है.