औरंगाबाद के बसडिहा पंचायत के मुखिया पति को अपराधियों ने किया अगवा, छानबीन में जुटी पुलिस

औरंगाबाद के बसडिहा पंचायत के मुखिया पति को अपराधियों ने किया अगवा, छानबीन में जुटी पुलिस औरंगाबाद(नगर) औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड अंतर्गत बसडिहा पंचायत के वर्तमान मुखिया जुलेखा खातून के पति मो. नइम अंसारी को अपराधियों द्वारा अगवा कर लिये जाने का मामला प्रकाश में शुक्रवार को आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

औरंगाबाद के बसडिहा पंचायत के मुखिया पति को अपराधियों ने किया अगवा, छानबीन में जुटी पुलिस औरंगाबाद(नगर) औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड अंतर्गत बसडिहा पंचायत के वर्तमान मुखिया जुलेखा खातून के पति मो. नइम अंसारी को अपराधियों द्वारा अगवा कर लिये जाने का मामला प्रकाश में शुक्रवार को आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया पति मो. नइम अंसारी इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में स्वयं नामांकन मुखिया प्रत्याशी के रूप में करने वाले थे. इसी को लेकर गुरुवार की शाम अपने बाइक से क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क करने के लिये घर से निकले थे. जब देर रात तक घर नही पहुंचे तो परिजन मो. नइम के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन न तो उनसे संपर्क हुई और न ही अता पता चल सका. इसके बाद परिजन काफी परेशान हो गये और मो. नइम के खोजबीन करना शुरू कर दिया. बावजूद कोई सुराग नही मिल सकी. शुक्रवार को इसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी गयी. सूचना के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी. इस दौरान मुखिया पति जिस बाइक से निकले हुये थे वह बाइक लावारिस अवस्था में नेपवा नहर के पास बरामद हुई. इसके बाद पुलिस काफी चिंतित है. इधर बसडिहा पंचायत के वर्तमान मुखिया जुलेखा खातून ने अपने पति को अपहरण करने से संबंधित प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी है. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि मुखिया पति को अपहरण होने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है फिर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है. देखना यह होगा कि मुखिया पति कोई अपहरण किया है या फिर एक साजिश रचने की कोशिश की गयी है.

Next Article

Exit mobile version