टनकुप्पा में आठ कलस्टर सेंटर चयनित
टनकुप्पा में आठ कलस्टर सेंटर चयनित टनकुप्पा. पंचायत चुनाव के लिए टनकुप्पा प्रखंड की 10 पंचायतों में आठ कलस्टर सेंटर का चयन किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आठ कलस्टर सेंटर का चयन किया गया है. इनमें टू शिवराम भारती उच्च विद्यालय, मध्य […]
टनकुप्पा में आठ कलस्टर सेंटर चयनित टनकुप्पा. पंचायत चुनाव के लिए टनकुप्पा प्रखंड की 10 पंचायतों में आठ कलस्टर सेंटर का चयन किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आठ कलस्टर सेंटर का चयन किया गया है. इनमें टू शिवराम भारती उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय भदान, मध्य विद्यालय ढीवर, मध्य विद्यालय बरचैयता, मध्य विद्यालय करियादपुर, मध्य विद्यालय भेटौरा, मध्य विद्यालय, महियारपुर व टू जनता उच्च विद्यालय मखदुमपुर हैं.