मिड-डे मिल व खाता नहीं खोलने पर मंथन

मिड-डे मिल व खाता नहीं खोलने पर मंथन टनकुप्पा. बीआरसी में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला शर्मा की उपस्थिति में गुरुगोष्ठी की गयी. इसमें प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हुए. विद्यालयों में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद रहने पर चर्चा की गयी. इसके अलावा बैंक द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मिड-डे मिल व खाता नहीं खोलने पर मंथन टनकुप्पा. बीआरसी में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला शर्मा की उपस्थिति में गुरुगोष्ठी की गयी. इसमें प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हुए. विद्यालयों में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद रहने पर चर्चा की गयी. इसके अलावा बैंक द्वारा छात्र-छात्राओं के समय पर खाता नहीं खोले जाने पर भी मंथन हुआ. साथ ही, पांचवीं व आठवीं के छात्र-छात्राओं की खाता संख्या बीआरसी में जमा करने का भी निर्देश दिया गया. चलते-चलते सभी अधिकारियों ने शराब से दूर रहने की शपथ ली. कुरीसराय के पास महिला का सिरकटा शव बरामदबेलागंज. कुरीसराय गांव के पास पुलिस ने शुक्रवार को सुनसान जगह से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. शव का सिर गायब है.पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं हुआ. थानाध्यक्ष डाॅ विपिन कुमार जैन ने बताया कि सूचना मिली कि कुरीसराय गांव के पास बधार में एक महिला की लाश पड़ी है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने आशंका जतायी कि महिला की तीन-चार दिन पहले हत्या की गयी है.

Next Article

Exit mobile version