7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत जॉब कार्डधारी के खाते से निकाले पैसे

गया : इमामगंज में मृत जॉब कार्डधारी के खाते से रुपये की निकासी हो रही है. इसका खुलासा प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी (बीपीओ) योगेंद्र सिंह की जांच में हुआ है. जांच में तीन अलग-अलग तिथियों में मृत जॉब कार्डधारी सरजू भुइयां के मल्हारी पोस्ट ऑफिस स्थित खाते (730394) से 20 हजार 814 रुपये की निकासी की […]

गया : इमामगंज में मृत जॉब कार्डधारी के खाते से रुपये की निकासी हो रही है. इसका खुलासा प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी (बीपीओ) योगेंद्र सिंह की जांच में हुआ है. जांच में तीन अलग-अलग तिथियों में मृत जॉब कार्डधारी सरजू भुइयां के मल्हारी पोस्ट ऑफिस स्थित खाते (730394) से 20 हजार 814 रुपये की निकासी की गयी. सरजू की ढाई साल पहले हो मौत चुकी है. लेकिन, उसके खाते से निकासी नौ अक्तूबर, 2013 तक की गयी.

इस मामले में बीपीओ ने 14 दिसंबर, 2013 को इमामगंज थाने में सिद्धपुर पंचायत के मुखिया कमलेश चौधरी, पंचायत रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार, धनंजय कुमार सिंह, मनोज विश्वकर्मा व मल्हारी के पोस्ट मास्टर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया है कि सिद्धपुर में फर्जी तरीके से मृतक का जॉब कार्ड (1105) दिखा कर उसके खाते पैसे की निकासी कर ली गयी.

16 पंचायत सेवकों पर विभागीय कार्रवाई : जिला पंचायती राज कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, अनियमितता के आरोप में 16 पंचायत सेवकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास रोजगार गारंटी योजना में अनियमितता मामले में फतेहपुर के पंचायत सेवक राजेंद्र प्रसाद पर 24 फरवरी, 2009 में, फिर 16 नवंबर, 2012 से विभागीय कार्रवाई शुरू है.

टिकारी के पंचायत रोजगार सेवक बैजनाथ प्रसाद के खिलाफ रोजगार गारंटी योजना के बदले अनाज योजना में अनियमितता मामले में 19 फरवरी 2012 से, टनकुप्पा के पंचायत सेवक क्रमश: विजय नारायण सिंह, राम स्वरूप यादव, कृष्ण कुमार पर प्रभार नहीं देने के संबंध में पांच जून, 2012 से, मोहड़ा के निलंबित पंचायत सेवक चंद्रदेव प्रसाद पर वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के मामले में चार जनवरी, 2013 से, टिकारी के पंचायत सेवक बबन पासवान (फिलहाल खिजरसराय में) पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के मामले में 23 जनवरी, 2012 से, टिकारी के ही मदन दास (फिलहाल आमस में) पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर 23 जनवरी 2013 से विभागीय कार्रवाई चल रही है.

कोंच के रामानुज सिंह को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर 18 मार्च, 2013 से, मानपुर के करुण कुमार पाठक (फिलहाल इमामगंज में) पर योजनाओं में अनियमितता मामले में 18 मार्च, 2013 से, निलंबित पंचायत सचिव विजय कुमार सिंह (नीमचक बथानी में) पर प्रभार नहीं देने के संबंध में दो जुलाई, 2013 से, डोभी के विजय नारायण सिंह पर मानदेय का भुगतान नहीं करने के मामले में 11 फरवरी, 2013 से, डुमरिया के निलंबित पंचायत सचिव बालचंद मंडल पर योजनाओं में अनियमितता मामले में 24 मई, 2013 से, बेलागंज के कपिल रजक पर इंदिरा आवास योजना में अनियमितता में 24 अगस्त, 2013 से, मोहनपुर प्रखंड के रामचंद्र प्रसाद पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के मामले में 24 मई, 2013 से व खिजरसराय प्रखंड के सत्येंद्र कुमार सिंह को इंदिरा आवास योजना में अनियमितता के मामले 30 सितंबर, 2013 से विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें