हादसे के शिकार युवक का दो दिन बाद भी शिनाख्त नहीं
हादसे के शिकार युवक का दो दिन बाद भी शिनाख्त नहींमानपुर. सड़क हादसे के शिकार एक युवक का शव मगध मेडिकल अस्पताल कॉलेज के शीतगृह में दो दिनों से रखा है. दो दिन गुजर जाने के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों को […]
हादसे के शिकार युवक का दो दिन बाद भी शिनाख्त नहींमानपुर. सड़क हादसे के शिकार एक युवक का शव मगध मेडिकल अस्पताल कॉलेज के शीतगृह में दो दिनों से रखा है. दो दिन गुजर जाने के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों को चौकीदार के माध्यम से सूचित किया गया है. उल्लेखनीय है कि गया-नवादा रोड पर कईया गांव के पास बुधवार को एक युवक का शव मिला था.