एमयू: बीएड दूरस्थ में दाखिला लेनेवाले स्टूडेंट्स को निदेशक ने पढ़ाया पाठ, आगे बड़ी चुनौती, रोज करें क्लास

गया : मगध विश्वविद्यालय स्थित दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में सोमवार को बीएड दूरस्थ में दाखिला ले चुके स्टूडेंट्स को नसीहत देते हुए दूरस्थ शिक्षा के निदेशक डॉ इसराइल खां ने कहा कि एनसीटीइ के नये रेगूलेशन आने के बाद नामांकन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है व जिनका नामांकन हो चुका हे वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 8:52 AM
गया : मगध विश्वविद्यालय स्थित दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में सोमवार को बीएड दूरस्थ में दाखिला ले चुके स्टूडेंट्स को नसीहत देते हुए दूरस्थ शिक्षा के निदेशक डॉ इसराइल खां ने कहा कि एनसीटीइ के नये रेगूलेशन आने के बाद नामांकन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है व जिनका नामांकन हो चुका हे वे बड़े ही सौभाग्यशाली हैं.

डॉ खां ने दाखिला ले चुके छात्र-छात्राओं को आगे की बड़ी चुनौतियों का अहसास कराते हुए कहा कि नामांकन के बाद पूरी लगन व तत्परता के साथ पढ़ाई करनी होगी क्योंकि नियमित कक्षाओं व अभ्यास शिक्षा में निर्धारित मापदंडों से कम प्रतिशत आने पर परीक्षा फार्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. उन्होंने नये पाठ्यक्रम पर आधारित पाठ्य सामग्री की उपलब्धता से विद्यार्थियों को अवगत कराया व कहा कि अवकाश के दिनों में भी स्टूडेंट्स निदेशालय आकर शिक्षकों से परामर्श ले सकते हैं. नामांकन के बाद सभी का रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता भी उन्होंने बताया.

Next Article

Exit mobile version