उपचुनाव : मतदानकर्मियों की ट्रेनिंग आज से

गया: त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त सीटों के लिए 12 जनवरी को होनेवाले उपचुनाव की तैयारी में पूरी तरह जिला प्रशासन व उम्मीदवार जुट गये हैं. इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मचारियों, गश्ती दल, दंडाधिकारियों व मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मंगलवार को उप चुनाव की तैयारी व अब तक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 9:56 AM

गया: त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त सीटों के लिए 12 जनवरी को होनेवाले उपचुनाव की तैयारी में पूरी तरह जिला प्रशासन व उम्मीदवार जुट गये हैं. इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मचारियों, गश्ती दल, दंडाधिकारियों व मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मंगलवार को उप चुनाव की तैयारी व अब तक की तैयारी को लेकर समीक्षा एसएसपी कार्यालय में हुई.

इसमें एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, सदर एसडीओ मोहम्मद मकसूद आलम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. बुधवार को 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक जिला स्कूल के सभागार में दो पालियों में 50-50 की संख्या में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

गुरुवार को 11 बजे से दोपहर एक बजे तक समाहरणालय के सभागार में सभी गश्ती दल दंडाधिकारियों को, शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में सुबह 11 बजे से सभी मतगणना कर्मी को ट्रेनिंग दी जायेगी व मतदान कर्मियों को निर्वाचन ड्यूटी के लिए प्रखंडों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. शनिवार को सभी गश्ती दल दंडाधिकारियों को निर्वाचन ड्यूटी के लिए प्रखंडों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. रविवार को उपचुनाव होगा. सोमवार की सुबह सात बजे से आठ बजे तक सभी मतगणना कर्मी मतगणना स्थल पहुंच कर मतगणना कार्य शुरू करेंगे. गौरतलब हो कि बोधगया में जिला पर्षद के लिए 113 बूथों पर, नगर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के 14 व कोंच प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के 13 बूथों पर मतदान कराया जायेगा. इसमें बोधगया, नगर व कोंच प्रखंड में क्रमश: एक, दो व तीन मतदान केंद्र वाला भवन निम्‍नप्रकार है.

बोधगया में 50,24 व पांच, नगर प्रखंड में एक, पांच व एक, कोंच प्रखंड में पांच, एक व दो भवनों में बोधगया के कुल 79, नगर के कुल सात व कोंच के कुल आठ भवनों में मतदान कराये जायेंगे. बोधगया में जिला पर्षद के लिए आठ, नगर प्रखंड की कंडी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के दो व कोंच की चबुरा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जो चुनाव प्रचार कार्य में तेजी दिखा रहे हैं. इन तीनों स्थानों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रेक्षक प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. बोधगया में जिला पर्षद के चुनाव के लिए अपर समाहर्ता राम विलास पासवान, नगर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के लिए अपर समाहर्ता पुरूषोत्तम ओझा व कोंच प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव के लिए राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक हरेंद्र नाथ दूबे को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version