गया में थानाध्यक्ष पर छापेमारी के बहाने छेड़खानी का आरोप, पढ़ें

गया : जिले के कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी व दो अन्य पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ गजाधरपुर की एक महिला ने छेड़खानी और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. महिला ने थानाध्यक्ष के खिलाफ शेरघाटी कोर्ट में अभियोजन वाद संख्या 177 के तहत दंडाधिकारी को आवेदन दिया है जिसमें यह जिक्र है कि मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 12:09 PM

गया : जिले के कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी व दो अन्य पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ गजाधरपुर की एक महिला ने छेड़खानी और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. महिला ने थानाध्यक्ष के खिलाफ शेरघाटी कोर्ट में अभियोजन वाद संख्या 177 के तहत दंडाधिकारी को आवेदन दिया है जिसमें यह जिक्र है कि मंगलवार की रात थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी और एसआई
परशुराम राय व चौकीदार मुस्तकीम खान ने दीवार फांद कर उसके घर में घुस गये और तीनों ने मिलकर दुष्कर्म करने की कोशिश की. बाद में शोर मचाने पर भाग निकले.

दारोगा ने की गाली-गलौज

महिला ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और शोर करने पर गाली गलौज भी किया. महिला के मुताबिक उस वक्त घर में कोई नहीं था और सभी लोग छठ पूजा में गए थे तभी थानाध्यक्ष ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मामला अदालत में दर्ज है और अभी इसपर सुनवाई बाकी है.

थानाध्यक्ष ने आरोप को किया खारिज

वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष का कहना है कि महिला के पास शराब होने और उसके द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस वहां छापेमारी के लिए गयी थी. महिला शराब के धंधे से जुड़ी हुई है. उसके खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी. थानाध्यक्ष ने मिला द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को निराधार बताया.

Next Article

Exit mobile version