बिहार : गया में ट्रेन अौर ट्रक की जोरदार टक्कर, तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित
गया : बिहारमें गया-पटनारेललाइनपर चाकंद रेलवे फटक के पास गया-पटना मेमू ट्रेन (63242) और गिट्टी से भरी ट्रकमेंशनिवारकी सुबह जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी हो गयी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. हादसे की वजह से इस रेल लाइन परतीनघंटे तक […]
गया : बिहारमें गया-पटनारेललाइनपर चाकंद रेलवे फटक के पास गया-पटना मेमू ट्रेन (63242) और गिट्टी से भरी ट्रकमेंशनिवारकी सुबह जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी हो गयी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. हादसे की वजह से इस रेल लाइन परतीनघंटे तक परिचालन बाधित रहा.स्थानीय जीआरपी पुलिस एवं आरपीएफ की टीम ने मौके परपहुंचकरपटरीकोठीककर दिया. जिससेलाइन में करीबनौ बजे के बाद से परिचालनशुरू हो गया.
गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि चाकन रेलवे स्टेशन के समीप रेल गुमटी संख्या- 12 पर गया से पटना जा रही उक्त ट्रेन की चपेट में आकर एक ट्रक का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि रेल तकनीकी कर्मियों द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त ट्रक को रेल पटरी पर से हटा दिये जाने के बाद गया-पटना रेल मार्ग पर पुन: करीब नौ बजे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया. प्रसाद ने इस हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रक के चालक एवं खलासी बाल-बाल बचे गये..