11 फुट तक नीचे गया जलस्तर
डोभी : प्रचंड गरमी में प्रखंड के अधिकतर कुएं, चापाकल व ताल-तलैये सुख गये हैं. नीलांजन नहर पर बना डैम पूरी तरह सुख गया है. इससे प्रखंड की पांच पंचायतें घोड़ाघाट, पंचरतन, कुशा विजा, अंगरा व बजौरा के हजारों एकड़ खेतों का पटवन किया जाता है. डैम की वजह से ही जलस्तर बना रहता है. […]
डोभी : प्रचंड गरमी में प्रखंड के अधिकतर कुएं, चापाकल व ताल-तलैये सुख गये हैं. नीलांजन नहर पर बना डैम पूरी तरह सुख गया है. इससे प्रखंड की पांच पंचायतें घोड़ाघाट, पंचरतन, कुशा विजा, अंगरा व बजौरा के हजारों एकड़ खेतों का पटवन किया जाता है. डैम की वजह से ही जलस्तर बना रहता है.
लेकिन, इस साल मार्च के अंतिम माह से ही डैम व नहर के सुख जाने से इन पंचायतों में जलस्तर नीचे चला गया है. इससे चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है. डैम के सुख जाने से प्रखंड के उत्तरी भाग का जलस्तर लगभग चार से पांच फुट व कहीं-कहीं 10 से 11 फुट गिर गया है. डैम के आसपास के गांव घोड़ाघाट बाजार, महादलित टोला, मौलवी टोला, मंटुटांड़, करमटांड़, हरदवन, कोसमा व बहेरा सहित दर्जनों गांवों में बोरिंग फेल हो चुकी है.