महाबोधि मंदिर में अब हाइटेक सिक्यूरिटी
गया : महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए शनिवार को मंदिर परिसर में उच्च तकनीक से लैस डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाया गया है. इसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए कितने लोग डीएफएमडी से गुजरे व कितने लोग वापस बाहर […]
गया : महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए शनिवार को मंदिर परिसर में उच्च तकनीक से लैस डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाया गया है.
इसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए कितने लोग डीएफएमडी से गुजरे व कितने लोग वापस बाहर निकले. इससे यह पता चल सकेगा कि हर दिन मंदिर परिसर में कितने लोगों ने आवाजाही की. इस डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर में लेजर लाइट भी लगी है. शनिवार को नये डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर का उद्घाटन आयुक्त लियान कुंगा, डीआइजी सौरभ कुमार, डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने किया और डीएफएमडी के अलावा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली.