पेयजल संकट: नगर निगम के वार्ड 53 में स्थिति भयावह, लोग पी रहे चुएं का पानी
मानपुर: नगर निगम वार्ड 53 के सलेमपुर मुहल्ले के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां के गरीब लोग पानी के लिए फल्गु नदी में चुआं खोद रखे हैं. इस चुएं से पानी निकाल कर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. शहरी क्षेत्र का राजस्व देने के बाद भी सलेमपुर मुहल्ले के लोगों […]
मानपुर: नगर निगम वार्ड 53 के सलेमपुर मुहल्ले के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां के गरीब लोग पानी के लिए फल्गु नदी में चुआं खोद रखे हैं. इस चुएं से पानी निकाल कर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. शहरी क्षेत्र का राजस्व देने के बाद भी सलेमपुर मुहल्ले के लोगों को ग्राम पंचायत की तरह भी सुविधा नहीं मिल रही है. मुहल्ले में केवल दो-चार चापाकलों से ही पानी निकल रहा है. चार बजे सुबह से इन चापाकलों से पानी लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लग जाती है, जो दिन भर लगी रहती है. मुहल्लेवासी काफी उदास मन से कहते हैं कि हमलोग नगर वार्ड के रहनेवाले हैं.
पुरानी है सलेमपुर की समस्या
फल्गु नदी में जलस्तर 15 फुट नीचे
फल्गु नदी के तट पर बसे सलेमपुर के लोगों की पानी समस्या काफी पुरानी है. लेकिन, इस साल पानी का समस्या काफी गंभीर हो गयी है. सलेमुपर के रहने वाले मुकेश पांडेय ने बताया कि इस गांव इतिहास पुराना है. यहां माता सीता व राम-लक्षण भी कभी अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए आये थे. पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के बावजूद इस गांव की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है.
नगर व विकास मंत्री रहे डॉ प्रेम कुमार ने सलेमपुर के विकास के लिए कई दावा किये थे. पानी की व्यवस्था के लिए मोटर पंप लगाने के लिए बोरिंग की, लेकिन अब तक मोटर नहीं लगा. गांव के लोग चंदा कर फल्गु नदी में वोरिंग करा कर मोटर लगा लगाया है. लेकिन, गरीब परिवार के लोग पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
निगम बोर्ड की बैठक में उठाया था मुद्दा : नगर निगम वार्ड 53 के पार्षद रामलखन चौधरी ने बताया कि पानी सप्लाइ के लिए निगम को पत्र लिखा है. पीएचइडी एक-दो सप्ताह में चापाकल लगने वाला है. निगम बोर्ड की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था.