‘बरखास्त हों डिप्टी मेयर’

गया: अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की जिला इकाई ने डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव समेत यौन शोषण के मामले में संलिप्त गया शहर के अन्य पार्षदों को तत्काल बरखास्त करने और इन सभी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की मांग को लेकर गुरुवार को शहर में प्रतिरोध मार्च आयोजित करने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 9:55 AM

गया: अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की जिला इकाई ने डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव समेत यौन शोषण के मामले में संलिप्त गया शहर के अन्य पार्षदों को तत्काल बरखास्त करने और इन सभी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की मांग को लेकर गुरुवार को शहर में प्रतिरोध मार्च आयोजित करने व डिप्टी मेयर का पुतला जलाने का निर्णय लिया है.

ऐपवा की जिला सचिव रीता वर्णवाल ने बताया कि गया के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव और अन्य पार्षदों की पटना के होटलों से आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तारी की घटना काफी पूरे समाज को शर्मसार करने वाली है.

इससे विश्व भर में ख्यात गयाजी की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने कहा है कि पूर्व से ही डिप्टी मेयर अवैध व अनैतिक मामलों में संलिप्त रहने के लिए चर्चित रहे हैं. ऐसे भ्रष्ट व आचरण विहीन लोगों के विरुद्ध गुरुवार को शहर में प्रतिरोध मार्च कर डिप्टी मेयर का पुतला जला कर आक्रोश प्रकट किया जायेगा. साथ ही सरकार से मांग की जायेगी कि डिप्टी मेयर समेत यौन शोषण के मामले में संलिप्त मिले अन्य पार्षदों को बरखास्त कर सख्त कार्रवाई की जाये. मांग करनेवालों में रीता वर्णवाल के अलावा बरती चौधरी, शीला वर्मा व मालो देवी आदि महिला नेत्री का नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version