एयरपोर्ट के बाद अब गया जंकशन उड़ाने की धमकी
गया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गया एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी के बाद अब गया रेलवे स्टेशन पर भी बड़ा धमाका करने की धमकी दी है. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के नाम से भेजे गये पत्र में लिखा गया है कि वह नौकरी छोड़ दें, अन्यथा गया रेलवे स्टेशन को डायनामाइट लगा कर […]
गया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गया एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी के बाद अब गया रेलवे स्टेशन पर भी बड़ा धमाका करने की धमकी दी है. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के नाम से भेजे गये पत्र में लिखा गया है कि वह नौकरी छोड़ दें, अन्यथा गया रेलवे स्टेशन को डायनामाइट लगा कर उड़ा दिया जायेगा.
इसमें जान-माल का जो भी नुकसान होगा, उसके लिए रेल प्रबंधन जिम्मेवार होगा. महाप्रबंधक को पत्र भेजनेवाले वही तीनों लोग हैं, जिन्होंने एयरपोर्ट व डायरेक्टर को उड़ाने की धमकी दी थी. पत्र भेजनेवालों में रवींद्र वर्मा, अंजनी कुमार सिन्हा व मंटू के नाम हैं और पता भी गिरिडीह-बरमसिया का ही है.
अधिकारियों को कराया अवगत
रेल अधिकारियों ने मुगलसराय व दानापुर के वरीय पदाधिकारियों को पत्र के बारे में अवगत करा दिया है. गया के रेल थाने में भी एफआइआर दर्ज करायी गयी है. जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गयी है. एयरपोर्ट व अब रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस व सामान्य प्रशासन के अधिकारियों की चिंता बढ़ गयी है. पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है. दोनों जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों ने जंकशन पर आने-जानेवाले लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया है.
दोनों जगह हाइ अलर्ट
एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक के नाम पर धमकी भरा एक पत्र मिला है. उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है. रेल थाने में एफआइआर भी दर्ज करा दी गयी है. इधर, एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन को भेजी गयी चिट्ठी की तरह ही एक चिट्ठी महाप्रबंधक को भी भेजी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल, दोनों जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर हाइअलर्ट जारी किया गया है.