निर्णय: एमयू में एड ऑन कोर्स की समीक्षा के लिए गठित कमेटी ने लगायी मुहर, अब कॉलेजों में होंगे एक जैसे नियम
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के अधीन कॉलेजों में चलाये जा रहे एडऑन कोर्स के नियमों को समान रूप से लागू किया जायेगा. इसमें एकरूपता दिखेगी. यह निर्णय कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक द्वारा एडऑन कोर्स की समीक्षा को लेकर गठित कमेटी के कन्वेनर सह सीसीडीसी प्रो उपेंद्रनाथ वर्मा व अन्य सदस्यों ने लिया है. शुक्रवार […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के अधीन कॉलेजों में चलाये जा रहे एडऑन कोर्स के नियमों को समान रूप से लागू किया जायेगा. इसमें एकरूपता दिखेगी. यह निर्णय कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक द्वारा एडऑन कोर्स की समीक्षा को लेकर गठित कमेटी के कन्वेनर सह सीसीडीसी प्रो उपेंद्रनाथ वर्मा व अन्य सदस्यों ने लिया है.
शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे से तीन बजे तक एमयू में हुई बैठक में एडऑन कोर्स चलाने में सभी कॉलेजों के लिए यूनिफॉर्म रेगुलेशन से संबंधित ड्राफ्ट तैयार किया गया, जिस पर कमेटी के सदस्यों ने अपनी मुहर लगा दी. एडऑन कोर्स को और प्रभावशाली बनाने व छात्र हित में कमेटी में कई और निर्णय लिये. सीसीडीसी प्रो उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि एमयू के करीब 20 कॉलेजों में एडऑन कोर्स चलाया जा रहा है.
समीक्षा में पाया गया कि हर कॉलेज में इस कोर्स से संबंधित नामांकन, पढ़ाई, परीक्षा व डिग्री वितरण के अलग-अलग नियम हैं. इस गंभीरता से लिया गया और सभी कॉलेजों में एडऑन कोर्स के नियमों में एकरूपता लाने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया गया. कमेटी ने उसे अनुमोदित कर दिया है. सीसीडीसी ने कहा कि ग्रेजुएशन के साथ-साथ एडऑन कोर्स करनेवाले विद्यार्थियों को कोर्स के हिसाब से डिग्री दी जायेगी. जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन के साथ-साथ एक साल का एडऑन कोर्स करेंगे, वैसे विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट की डिग्री दी जायेगी. साथ ही दो साल का कोर्स करने पर डिप्लोमा की डिग्री व तीन साल के कोर्स पर विद्यार्थियों को एडवांस डिप्लोमा की डिग्री दी जायेगी.
हर कॉलेज पेश करेंगे स्टेटस रिपोर्ट
सीसीडीसी ने बताया कि एडऑन कोर्स चलानेवाले कॉलेजों से उससे संबंधित स्टेटस रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके तहत कॉलेज में कौन-कौन से एडऑन कोर्स चलाये जा रहे हैं. उस कोर्स का पोजिशन क्या है. कोर्स के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयाेग (यूजीसी) से अब तक कितना फंड मिल चुका है. इस कोर्स को करनेवाले विद्यार्थियों को किस प्रकार से डिग्रियां दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि स्टेटस रिपोर्ट आने के बाद उसकी समीक्षा की जायेगी.
एएन कॉलेज में दो पाठ्यक्रमों को मंजूरी
सीसीडीसी ने बताया कि मीटिंग के दौरान एएन कॉलेज, पटना में दो एडऑन कोर्स के तहत दो नये पाठ्यक्रम शुरू करने पर सहमति दी गयी. इसमें से एक पाठ्यक्रम महिलाओं से जुड़ा है. इस दौरान एडऑन कोर्स के सिलेबस को कमेटी ने अनुमोदित किया. बैठक में कॉमर्स कॉलेज, पटना के डॉ टी फातमी, एएन कॉलेज, पटना के प्राचार्य प्रो बिहारी सिंह व जीडीएम कॉलेज, हरनौत के प्रो शंभुनाथ मौजूद थे.