बाबू कुंवर सिंह: आज भी अविस्मरणीय

गया : जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में शनिवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर एक समारोह आयोजित कर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया. जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि श्री सिंह ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अग्रणी भूमिका निभायी. उन्होंने अंगरेजी हुकूमत के दांत खट्टे कर दिये थे. उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 8:49 AM

गया : जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में शनिवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर एक समारोह आयोजित कर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया. जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि श्री सिंह ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अग्रणी भूमिका निभायी.

उन्होंने अंगरेजी हुकूमत के दांत खट्टे कर दिये थे. उनकी इस भूमिका को देश हमेशा याद रखेगा. इस मौके पर विजय कुमार मिट्ठु आदि उपस्थित थे.

टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, डिहुरा गांव में वीर कुंवर सिंह की जयंती विजय उत्सव के रूप में मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि कुंवर सिंह ने जीवन के जिस पड़ाव पर देश की अाजादी के लिए अपने जान की बाजी लगा दी, वह आज भी लोगों के बीच अनुकरणीय व अविस्मरणीय है. वे हमेशा जात-पात, धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठ कर केवल देश के लिए सोचते थे.

विजय उत्सव में उपस्थित लोगों ने डिहुरा मैदान में श्री सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की. इस मौके पर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, बंटी सिंह, परशुराम सिंह, ललन सिंह, धनंजय सिंह, रंजीत सिंह, मकीन सिंह व मनीष सिंह आदि मौजूद थे.

बाराचट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, नेहरू युवा केंद्र की ईकाई वीकेएस युवा क्लव गजरागढ़ में आजादी की लड़ाई के महत्वपूर्ण योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर लोगों ने उनकी तसवीर पर पुष्पांजलि की. वक्ताओं ने कहा कि अंगरेजों के दांत खट्टा करनेवाले बाबू वीर कुंवर सिंह की जितना भी प्रशंसा की जाये वह कम होगी.

Next Article

Exit mobile version