जंकशन से कोलकाता के चार चेन स्नैचर्स गिरफ्तार

गया: ट्रेनों में रेल यात्रियों के गले से चेन खींचनेवाले गिराेह (चैन स्नैचर्स) के चार सदस्यों को रेल थाने की पुलिस ने सोमवार को गया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ से गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों में एक महिला भी है. इन लोगों से पुलिस ने नकद 3500 रुपये, सोने की चेन, लॉकेट व मंगलसूत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 8:04 AM
गया: ट्रेनों में रेल यात्रियों के गले से चेन खींचनेवाले गिराेह (चैन स्नैचर्स) के चार सदस्यों को रेल थाने की पुलिस ने सोमवार को गया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ से गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों में एक महिला भी है. इन लोगों से पुलिस ने नकद 3500 रुपये, सोने की चेन, लॉकेट व मंगलसूत्र व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. इनसे गोरखपुर से गया व गया से जहानाबाद का रेल टिकट भी मिला है.
रेल थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने पकड़े गये चारों अपराधियों की पहचान पश्चिम बंगाल (कोलकाता) के 24 परगना (साउथ) की रहनेवाली माेनी रूल, मोहम्मद मुल्लाह, फरीद शेख व सरदार लाल बानो के रूप में की. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों के गले से चेन खींचे जाने की शिकायत मिल रही थीं. इस मामले को गंभीरता से लिया गया और इस गिरोह को पकड़ने के लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्मों पर सादे लिबास में तेज-तर्रार पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की तैनाती की गयी. घंटों प्रयास करने के बाद संदिग्ध रूप से स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर घूमते हुए पांच-छह लोगों को पकड़ा गया.
पूछताछ के दौरान दो अपराधी भागे : रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि संदेह होने पर प्लेटफॉर्म नंबर नौ से पकड़े गये लोगों से पूछताछ की गयी, तो पहले उन्होंने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. सभी ने अपना परिचय रेल यात्री के रूप में दिया और गया से जहानाबाद तक का टिकट भी दिखाया. इसी बीच उस गिरोह में शामिल दो लोग भाग निकले. इसके बाद उन्हें आशंका हुई कि कहीं चारों का घर पश्चिम बंगाल के तो नहीं हैं और जहानाबाद तक का टिकट लिये हैं. आखिर चारों जहानाबाद क्यों जायेंगे. इससे जुड़े सवाल किये गये तो उनकी बोलती ही बंद हो गयी.

पूछताछ में पता चला कि जहानाबाद में उनके कोई रिश्तेदार भी नहीं हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि जहानाबाद जाने के पीछे चारों का कोई कारण जरूर हैं. सख्ती से पूछताछ करने पर चारों ने अपने गुनाह कबूल कर लिये. तुरंत कोलकाता पुलिस से संपर्क किया गया और चारों के बारे में पता लगाने की कोशिश की गयी. रेल थानाध्यक्ष ने आशंका जतायी कि इस गिरोह के सदस्य ट्रेनों में यात्रियों के रूप में घूम-घूम कर अन्य यात्रियों के गले से चेन खींचने व चोरी की अन्य घटनाओं से जुड़े हैं.

मोबाइल की सीडीआर खोलेगा गिरोह का राज : रेल पुलिस सूत्रों के अनुसार, चेन खींचनेवाले गिराेह के इन चार सदस्यों से बरामद तीन मोबाइल फोन की सीडीआर (कॉल डिटेल रेकॉर्ड) निकालने की तैयारी हो रही है. सीडीआर में उन सभी लोगों की पहचान हो जायेगी, जिनसे इस गिरोह के लोग संपर्क में थे.

Next Article

Exit mobile version