आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, बचाने गयी महिला के चेहरे पर दांत से काटा
गया : जिले के कुर्किहार इलाके में एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आयी है. घटना भी ऐसी जिसे जानकारसिरशर्म से झुक जाये. जानकारी के मुताबिक अपने नानी गांव में शादी समारोह में शामिल होने आयी बहनों के साथ एक दरिंदे ने जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया है. शादी में शामिल होने के लिए दो […]
गया : जिले के कुर्किहार इलाके में एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आयी है. घटना भी ऐसी जिसे जानकारसिरशर्म से झुक जाये. जानकारी के मुताबिक अपने नानी गांव में शादी समारोह में शामिल होने आयी बहनों के साथ एक दरिंदे ने जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया है. शादी में शामिल होने के लिए दो बहनें अपना ननिहाल आयी थीं. जिसमें एक बहन 10 साल और दूसरी की उम्र 8 साल बतायी जा रही है. गांव के ही एक युवक ने एक बहन को जबरन उठाकर ले गया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
बचाने गयी महिला को पिटा
दोनों बहनें ननिहाल में शाम के समय घूमने के लिए घर से बाहर निकली थीं. उसी बीच मौका पाकर गांव के एक युवक सोनू कुमार ने आठ वर्षीय नाबालिग को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर वहां गयी महिला को युवक ने चेहरे पर दांत से काट दिया और महिला की पिटाई कर दी. पीड़ित बच्ची और जख्मी महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती कराया गया है. दूसरी बहन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी है.
पीड़ित बच्ची की हालत नाजुक
दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की हालत नाजुक बतायी जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है. पीड़ित बच्ची के पिता बुनियादगंज थाना क्षेत्र के जोड़ा मस्जिद इलाके के रहने वाले हैं. वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बच्चियों के नाना के यहां आए थे. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.