एलआइसी ने एक ही दिन में किया एक्सीडेंटल क्लेम का भुगतान!

गया: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की शाखा-एक ने अपने बीमाधारकों को उत्कृष्ट सेवा देने को तत्पर है. इसी के तहत एलआइसी की शाखा-एक के चीफ मैनेजर राकेश मोहन सहित अन्य अधिकारियों ने एक बीमाधारक की मृत्यु होने पर उनका क्लेम एक ही दिन में सेटेल किया और उसके नाॅमिनी को बीमा के रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 8:05 AM

गया: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की शाखा-एक ने अपने बीमाधारकों को उत्कृष्ट सेवा देने को तत्पर है. इसी के तहत एलआइसी की शाखा-एक के चीफ मैनेजर राकेश मोहन सहित अन्य अधिकारियों ने एक बीमाधारक की मृत्यु होने पर उनका क्लेम एक ही दिन में सेटेल किया और उसके नाॅमिनी को बीमा के रुपये का भुगतान किया.

इस पर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (इस्ट सेंट्रल जोन) के जोनल अध्यक्ष अहसन मजहरी सहित अन्य सदस्यों ने चीफ मैनेजर व अन्य अधिकारियों बधाई दी है.

जोनल अध्यक्ष ने प्रभात खबर को बताया कि गया शहर के न्यू करीमगंज-शिब्ली कॉलोनी के रहनेवाले तनवीर अहमद की पत्नी रुकसाना खातून के नाम से 60 हजार रुपये की पॉलिसी करीब दो वर्ष पहले खरीदी गयी थी. कुछ कारणों से रुकसाना खातून की मृत्यु हो गयी. इसके बाद क्लेम की डिमांड तनवीर अहमद ने एलआइसी के शाखा कार्यालय-एक में की. चीफ मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों ने एक ही दिन में क्लेम सेटल कर दिया और नामिनी तनवीर अहमद के बैंक खाते में 60 हजार रुपये डाल दिये. चीफ मैनेजर व अन्य अधिकारियों के इस कार्य से एलआइसी का नाम रोशन हुआ है.

Next Article

Exit mobile version