एमयू रजिस्ट्रार की आज राज्यपाल के साथ बैठक

बोधगया : रिजल्ट के 100 दिनों के अंदर स्टूडेंट्स को डिग्री उपलब्ध कराने समेत नौ मुद्दों पर कुलाधिपति सह गवर्नर रामनाथ कोविंद गुरुवार को राजभवन में मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह सहित सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक की तैयारी को लेकर बुधवार को एमयू में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 10:11 AM
बोधगया : रिजल्ट के 100 दिनों के अंदर स्टूडेंट्स को डिग्री उपलब्ध कराने समेत नौ मुद्दों पर कुलाधिपति सह गवर्नर रामनाथ कोविंद गुरुवार को राजभवन में मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह सहित सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
इस बैठक की तैयारी को लेकर बुधवार को एमयू में कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक ने अपने कार्यालय में रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खां सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ घंटों बैठक की.
एमयू के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को राजभवन में आयोजित बैठक में सबसे पहले गत 18 जनवरी को गवर्नर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में लिये गये निर्णयों पर अनुमोदन किया जायेगा.
साथ ही इस मीटिंग में शिक्षा विभाग द्वारा एमयू को विभिन्न मदों में उपलब्ध कराये गये रुपये से संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र व एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडरों की समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा राजभवन सचिवालय से बिना अनुमति के शुरू किये गये प्रोफेशनल कोर्सांे की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा होगी.
विश्वविद्यालयों में जिन पदाधिकारियों की नियुक्ति कुलपति की अनुमति के बगैर की गयी है, उस पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. साथ ही राजभवन सचिवालय से गवर्नर के आदेश से जो पत्र निर्गत हुए हैं, उसके अनुपालन व सेवानिवृत्त लोगों के भुगतान की स्थिति व यूजीसी के निर्देश के आलोक कक्षाओं के नियमित संचालन व कक्षाओं में स्टूडेट्स की 75 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर भी चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version