मगध सुपर- 30 के 11 स्टूडेट्स ने मारी बाजी
गया : पूर्व डीजीपी अभयानंद के निर्देशन में 2008 से चलाये जा रहे मगध सुपर- 30 के 11 स्टूडेंट्स ने जेइइ मेन में बाजी मारी है. मगध सुपर- 30 से जुड़े पंकज कुमार ने बताया कि जेइइ मेन की परीक्षा में गया जिले के नक्सलग्रस्त डुमरिया प्रखंड के बरवाडीह गांव की रहनेवाली सोनी रेशमी व […]
गया : पूर्व डीजीपी अभयानंद के निर्देशन में 2008 से चलाये जा रहे मगध सुपर- 30 के 11 स्टूडेंट्स ने जेइइ मेन में बाजी मारी है. मगध सुपर- 30 से जुड़े पंकज कुमार ने बताया कि जेइइ मेन की परीक्षा में गया जिले के नक्सलग्रस्त डुमरिया प्रखंड के बरवाडीह गांव की रहनेवाली सोनी रेशमी व आमस थाने के मुंगराइन के रहनेवाले राजन कुमार सिन्हा के अतिरिक्त गया शहर के तेलबिगहा के रहनेवाले अनिकेत कुमार, मानपुर-भुसुंडा के रहनेवाले मंजीत सिंह, हनुमाननगर के रहनेवाले आकाश गौरव, बोधगया के पचहट्टी मुहल्ले के रहनेवाले अविनाश कुमार, दानापुर के रहनेवाले आशीष कुमार, बेलागंज के रहनेवाले हिमांशु शेखर, बागेश्वरी मुहल्ले के रहनेवाले सन्नी आनंद, लखीबाग के रहनेवाले ओमप्रकाश व मुकुल आनंद ने सफलता हासिल की है.