11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सीयूएसबी से मीडिया स्टडीज में करें पीएचडी

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने 38 कोर्स में नामांकन के लिए अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इनमें विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मास कम्युनिकेशन व मीडिया स्टडीज में पढ़ाये जानेवाले काेर्स भी शामिल हैं. सीयूएसबी के पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि पहले छात्र, संचार व मीडिया स्टडीज में केवल स्नातकाेत्तर (पीजी) पाठयक्रम […]

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने 38 कोर्स में नामांकन के लिए अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इनमें विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मास कम्युनिकेशन व मीडिया स्टडीज में पढ़ाये जानेवाले काेर्स भी शामिल हैं. सीयूएसबी के पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि पहले छात्र, संचार व मीडिया स्टडीज में केवल स्नातकाेत्तर (पीजी) पाठयक्रम में नामांकन के लिए आवेदन कर रहे थे, लेकिन इस वर्ष से इस काेर्स में पीएचडी की पढ़ाई शुरू की जा रही है.
सीयूएसबी के पीआरआे ने बताया कि सभी कोर्स के लिए 30 अप्रैल तक अावेदन जमा लिये जायेंगे. आवेदकाें काे सीयूएसबीटी (एक अॉनलाइन परीक्षा) से गुजरना हाेगा. अॉनलाइन टेस्ट में सफल होनेवाले स्टूडेंट्स को समूह चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) व साक्षात्कार से भी गुजरना होगा. अंतिम रूप से चयनित स्टूडेंट्स ही सभी कोर्स में नामांकन के लिए याेग्य पाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मीडिया विभाग के शिक्षकाें के पास मीडिया इंडस्ट्री व शिक्षण का अच्छा अनुभव है. सभी सदस्याें काे अपने-अपने क्षेत्राें की विशेषज्ञता हासिल है. यहां प्रिंट, प्रसारण, टीवी, फिल्म, संचार, अनुसंधान, विकास संचार, संचार काैशल, जनसंपर्क, विज्ञापन व मीडिया अध्ययन के अलावा अन्य विषयाें में छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. कई काैशल आधारित विषयाें के अलावा छात्राें को व्यावहारिक विषयाें में भी प्रशिक्षित किया जाता है.

विभाग के शिक्षकाें काे यकीन है कि अखबार व वेबसाइट डिजाइन, फाेटाेग्राफी, वृत्तचित्र बनाना, ब्लॉग लिखना छात्राें काे सही दिशा में आगे बढ़ायेगा. विभाग में कंप्यूटर व मीडिया लैब की सुविधा है. अभ्यास के लिए एक स्टूडियाे भी है. यहां छात्राें के काैशल काे व्यावहारिक रूप से विकसित करने के लिए फिल्म स्क्रीनिंग सत्र, कृत्रिम प्रेस कांफ्रेंस, दैनिक समाचार बाेर्ड, मीडिया इंडस्ट्री की यात्रा व विकास परिभ्रमण आदि गतिविधियाें पर विशेष ध्यान दिया जाता है. आगंतुक शिक्षाविद मीडिया इंडस्ट्री की गतिविधियाें से छात्र-छात्राओं को परिचित उनमें टीम भावना जगाने व प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. छात्र, रचनात्मक फाेटाे प्रदर्शनी का संचालन, समाचार पत्र निर्माण व देश-दुनिया से संबंधित मुद्दाें पर विचार-विमर्श का आयाेजन करते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें