अंगीभूत कॉलेजों के विकास को लेकर एमयू प्रशासन गंभीर,कॉलेज विकास परिषद गठित

बोधगया:मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के अधीन 44 अंगीभूत कॉलेजों के सर्वांगीण विकास को लेकर कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक ने गंभीरता दिखायी है और विश्वविद्यालय संविधान के तहत एमयू में कॉलेज विकास परिषद का गठन किया है. इस बाबत एमयू के रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह ने नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, कुलपति को कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 8:24 AM
बोधगया:मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के अधीन 44 अंगीभूत कॉलेजों के सर्वांगीण विकास को लेकर कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक ने गंभीरता दिखायी है और विश्वविद्यालय संविधान के तहत एमयू में कॉलेज विकास परिषद का गठन किया है. इस बाबत एमयू के रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, कुलपति को कॉलेज विकास परिषद का चेयरमैन, सीसीडीसी प्रो उपेंद्रनाथ वर्मा को मेंबर सेक्रेटरी व मानव संसाधन विभाग (बिहार) के ओएसडी प्रो शिवेश रंजन को नोमिनेटेड मेंबर बनाया गया है. पदेन सदस्य के रूप में प्रतिकुलपति प्रो (डॉ) कृतेश्वर प्रसाद, रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह, वित्त सलाहकार आरबी दास व प्रोक्टर डॉ नंदकुमार यादव सहित एमयू के डेवलपमेंट ऑफिसर व डीएसडब्ल्यू को शामिल किया गया है. इसके अलावा बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो एनके शास्त्री, केमेस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो एके सिंह, जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो बीके सिंह, पाली विभागाध्यक्ष प्रो केेडी वर्मा, हिस्ट्री विभाग के प्रो अनिल कुमार, कॉमर्स विभागाध्यक्ष प्रो देवेंद्र प्रसाद, सिंडिकेट सदस्य सह एएन कॉलेज, पटना के डॉ अरुण कुमार, एचओडी-पीजी (अंगरेजी विभाग), एचओडी-पीजी (हिस्ट्री), फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के डीन सहित एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद, कॉलेज ऑफ कॉमर्स (आर्ट्स एंड साइंस), केएलएस कॉलेज, नवादा, एसएस कॉलेज, जहानाबाद व नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ के प्राचार्य समेत मगध विश्वविद्यालय नन टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव और एमयूपीजीटीए के अध्यक्ष व सचिव को कॉलेज विकास परिषद में नाेमिनेटेड सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
पहली बैठक में तीन और सदस्यों का होगा चुनाव
सीसीडीसी सह कॉलेज विकास परिषद के मेंबर सेक्रेटरी प्रो उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि जल्द ही परिषद की पहली बैठक होगी. उक्त बैठक में कॉलेज विकास परिषद में तीन और सदस्यों का चुनाव किया जायेगा. सीसीडीसी ने बताया कि एमयू के अधीन 44 अंगीभूत कॉलेजों की बिल्डिंगों को सुदृढ़ करने, अत्याधुनिक प्रयोगशाला व लाइब्रेरी सहित अन्य शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने से जुड़े निर्णय लेने का अधिकार कॉलेज विकास परिषद को होगा. सीसीडीसी ने बताया कि 12 महीने में दो बार कॉलेज विकास परिषद की बैठक होगी.

Next Article

Exit mobile version