Advertisement
पानी की बहस ‘पानी’ पर हो गयी खत्म
नगर निगम. शहर में जलसंकट के समाधान के लिए मंथन, न जल मिला, न ही दूर हुआ संकट पानी की समस्या पर मंथन करने के लिए बुलायी गयी नगर निगम बोर्ड की बैठक पानी से शुरू हुई और पानी पर ही खत्म हो गयी. निष्कर्ष क्या निकला, किसी को नहीं पता. पार्षद सवालों के साथ […]
नगर निगम. शहर में जलसंकट के समाधान के लिए मंथन, न जल मिला, न ही दूर हुआ संकट
पानी की समस्या पर मंथन करने के लिए बुलायी गयी नगर निगम बोर्ड की बैठक पानी से शुरू हुई और पानी पर ही खत्म हो गयी. निष्कर्ष क्या निकला, किसी को नहीं पता. पार्षद सवालों के साथ आये थे सवालों के साथ वापस चले गये़
गया : नगर निगम बोर्ड की बैठक में शनिवार को सभी पार्षदों ने एक सुर में निगम क्षेत्र में पेयजल संकट दूर करने के लिए कारगर कदम उठाये जाने की मांग की, आवाज बुलंद की. कई मुद्दों पर अलग-अलग राय रखनेवाले पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों के पेयजल संकट के मुद्दे पर मेयर व नगर आयुक्त से जवाब मांगा़ हालांकि, इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि पेयजल संकट दूर करने के लिए हाल-फिलहाल जो योजना बनायी गयी है, उसे कार्यरूप देने में छह माह से कम नहीं लगेगा.इस पर सभी पार्षद सन्न रह गये.
जब विधायक प्रतिनिधि का उल्टा पड़ा दावं : बैठक में पहुंचे नगर विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता मुकेश कुमार ने चापाकल की वास्तविक संख्या, प्याऊ की संख्या, पानी की समस्या के लिए उठाये जा रहे कदम की जानकारी मांगी. इसके जवाब में कई सदस्यों ने नगर विधायक को ही घेर लिया. कहा कि डॉ प्रेम कुमार 20 साल से शहर के विधायक हैं. मंत्री भी रह चुके हैं. अभी विधानसभा में विपक्ष के नेता है. उन्होंने क्या किया? बस उन्होंने कमीशनवाली योजनाओं को ही पारित करवाया. जनसमस्या से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
हर ओर पानी ही अहम समस्या: इनके अलावा वार्ड पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि मधुसूदन कॉलोनी व बाइपास इलाके में वाटर सप्लाइ गंदा है. पार्षद रागिनी सिन्हा ने ब्राह्मणी घाट में डीप बोरिंग करने का प्रस्ताव सदन में दिया. वार्ड पार्षद शबीना परवीन ने चापाकल खराब होने का मामला उठाया. वार्ड पार्षद सरिता देवी ने हाते गोदाम में पानी की समस्या का मामला उठाया. वार्ड पार्षद चितरंजन प्रसाद ने जयप्रकाश नगर में पाइपलाइन विस्तार का मामला सदन में रखा. वार्ड पार्षद प्रमीला देवी पटवा ने पांच मुहल्लों में पाइप लाइन विस्तार का प्रस्ताव दिया.
वार्ड 41 के पार्षद शशिकिशोर शिशु के सवाल
करसिल्ली टंकी का काम महीनों पहले पूरा किया जा चुका है. बावजूद इसके सप्लाइ शुरू नहीं की जा सकी है. पार्षदों को हैंड बैग दिये जाने पर उन्होंने लैपटॉप वितरण का मुद्दा उठा दिया. इस पर उन्हें अन्य पार्षदों का भी साथ मिला.
कनीय अभियंता का जवाब
कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद ने कहा कि करसिल्ली टंकी बनाने की योजना में 500 मीटर पाइप का प्राक्कलन ही कम था. इसी कारण टंकी से पानी सप्लाइ शुरू नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि पाइप के प्राक्लन की राशि लगभग 22 लाख रुपये की होगी. इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल पाइप के प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया.
लैपटॉप के मुद्दे पर डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर ओंकारनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि पैसा पड़ा है, तो क्यों न लैपटॉप खरीद कर
पार्षदों को दे दिया जाये.
वार्ड नौ की पार्षद आशा देवी का सवाल
सरस्वती स्थान पर हो रही बोरिंग के कामकाज में देरी हो रही है. काम नहीं हो रहा है.
सहायक अभियंता का जवाब
सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि विवाद के चलते वहां बोरिंग का काम लटका है. विवाद दूर होने के बाद ही बोरिंग कराया जा सकता है.
वार्ड 22 के पार्षद लालजी प्रसाद के मुद्दे
लालजी प्रसाद ने कहा कि शहर में निगम की इतनी जमीन है कि उन पर हॉल व अतिथि निवास आदि का निर्माण करवा कर निगम के राजस्व को बढ़ाया जा सकता है. शहर की जमीन पर अधिकारियों की मिलीभगत से कई लोग कब्जा कर अपना निजी मकान बना रहे हैं. निगम अपनी संपत्ति को सुरक्षित रखने में अक्षम साबित हो रहा है.
नगर आयुक्त का जवाब
नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा किनिगम अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयास कर रहा है. इसके लिए संबंधित थाने व एसडीओ को पत्र भेजा गया है.
नाला निर्माण में लापरवाही का मामला
वार्ड पार्षद अनीता अनु ने मुरारपुर कालीस्थान में नाला निर्माण में की जा रही लापरवाही का मामला उठाया. श्रीमती अनु ने कहा कि कनीय अभियंता फ्रांसिस बारला द्वारा योजना के रुपये रखे रहने के कारण योजना का काम रुका है, जबकि कई बार निगम के अधिकारी द्वारा पैसा वापस देने का आदेश दिया गया है. वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार ने पंचम वित्तीय वर्ष में ली गयी योजनाओं में काम शुरू करने की जानकारी पदाधिकारी व मेयर से मांगी. किसी ने इस बात पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
बोर्ड को नगर आयुक्त का जवाब
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में 52 जगहों पर टैंकर से पानी की सप्लाइ की जा रही है. निगम द्वारा 750 चापाकल लगाये गये हैं. निगम उपलब्ध संसाधनों में बेहतर करने की कोशिश कर रहा है. खराब पड़े चापाकल व प्याऊ को दुरुस्त करने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. जहां से दूषित पानी की शिकायत मिल रही है, वहां शुद्ध पानी पहुंचायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement