गया जिले के 59 स्कूलों में बंद हुआ मिड-डे मील

गया: जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 59 सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में चापाकल खराब रहने के कारण मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है. कई स्कूलों में चापाकल खराब रहने से भी मिड-डे मील बंद है. पता चला है कि टनकुप्पा, परैया, नगर निगम, कोंच, बोधगया व मोहड़ा के विद्यालयों में चापाकल खराब रहने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 9:13 AM
गया: जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 59 सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में चापाकल खराब रहने के कारण मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है. कई स्कूलों में चापाकल खराब रहने से भी मिड-डे मील बंद है. पता चला है कि टनकुप्पा, परैया, नगर निगम, कोंच, बोधगया व मोहड़ा के विद्यालयों में चापाकल खराब रहने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है.
जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन स्कूलों में 10 अप्रैल से मध्याह्न भोजन बंद है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी रंजनी अंबष्ठा ने बताया कि गया जिले में 59 स्कूलों में चापाकल व अन्य समस्याओं के कारण दोपहर का भोजन बंद है. उन्होंने यह भी बताया कि सब्जी, रसोइये व अन्य कारणों से भी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद है. स्कूलों में मध्याह्न भोजन नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कमी आयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 59 स्कूलों में चावल, सब्जी व अन्य समस्याओं के कारण मध्याह्न भोजन बंद था. इसकी जानकारी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने जिला कार्यक्रम मध्याह्न भोजन प्रभारी को दी. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लगभग 200 विद्यालयों में खाद्यान्न उपलब्ध कराया. साथ ही, सभी विद्यालयों में खाद्यान्न व सब्जी के रुपये भेजे गये.

Next Article

Exit mobile version