पार्षद को न्याय दिलाने के लिए बना संगठन

गया: गैंगरेप और अपहरण के मामले में अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के साथ आरोपित वार्ड संख्या चार के पार्षद विनोद मंडल के बचाव में इलाके के कई लोग सामने आ गये हैं. इन लोगों ने शुक्रवार को बैठक कर ‘न्याय एकता मंच’ का गठन किया है. बैठक में सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पारित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 9:54 AM

गया: गैंगरेप और अपहरण के मामले में अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के साथ आरोपित वार्ड संख्या चार के पार्षद विनोद मंडल के बचाव में इलाके के कई लोग सामने आ गये हैं.

इन लोगों ने शुक्रवार को बैठक कर ‘न्याय एकता मंच’ का गठन किया है. बैठक में सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पारित किया गया. इनमें पार्षद विनोद मंडल पर लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए उनका मेडिकल टेस्ट कराने, 13 जनवरी को इस मामले में मौन जुलूस निकाल कर डीएम को ज्ञापन देने, पटना के कोतवाली थाने में पार्षद के विरुद्ध दर्ज कांड की वैज्ञानिक जांच और पार्षद को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगाने का निर्णय लिया गया.

इस मौके गया राम, मो ताहिद आलम, सरोज कुमार मंडल, अजय यादव, अनिल कुमार चौरसिया, राजू कुमार साव, राजेश कुमार, बल्लू कुमार, मनोज कुमार मंडल, मानिक चंद राम, अजय केसरी, मनोज कुमार साहनी, शंकर प्रसाद, रोहित राज, इंद्रजीत कुमार सिंह, जावेद खान, जितेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, विजय सिंह, चंदन कुमार समेत कुल 114 लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version