बेलागंज में हादसा, मां-बेटी समेत तीन मरे

बेलागंज/खिजरसराय : गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलागंज-श्रीपुर सड़क पर बुधवार की सुबह करीब सवा नौ बजे फतेहपुर के सामने गणपत बड़ पेड़ के पास टाटा-407 सवारी गाड़ी के पलटने से मां-बेटी व खलासी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. महिला नालंदा जिला स्थित मायके से अपनी ससुराल गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 9:10 AM

बेलागंज/खिजरसराय : गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलागंज-श्रीपुर सड़क पर बुधवार की सुबह करीब सवा नौ बजे फतेहपुर के सामने गणपत बड़ पेड़ के पास टाटा-407 सवारी गाड़ी के पलटने से मां-बेटी व खलासी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. महिला नालंदा जिला स्थित मायके से अपनी ससुराल गया जिले के बेलागंज के कुरीसराय टोला जा रही थी. वहीं, इस हादसे में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों को खिजरसराय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने गया रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, टाटा-407 का ड्राइवर एक ऑटो को ओवरटेक करते हुए आगे निकलने का प्रयास कर रहा था. इसी चक्कर में संतुलन बिगड़ने से फतेहपुर के सामने गणपत बड़ पेड़ के पास वाहन पलट गया. हादसे की सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष डॉ रामविलास यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया. इसके बाद घायलों का जायजा लिया. प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार जैन ने बताया कि श्रीपुर से बेलागंज तक चलनेवाली टाटा-407 सवारी गाड़ी बुधवार की सुबह श्रीपुर से बेलागंज आ रही थी. इसी दौरान फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

इस हादसे में बेलागंज के नन्हकूबिगहा के बिंदु यादव के बेटे गाड़ी के खलासी रविशंकर उर्फ भोली यादव (22 वर्ष), बेलागंज के कुरीसराय टोला मीरापुर के मोहम्मद नसीम की पत्नी नजमा खातून (25 वर्ष) व उनकी करीब दो साल की बेटी जूली की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पता चला है कि महिला गर्भवती थी और वह अपने मायके नालंदा जिले के छबीलापुर के पास स्थित खैरा गांव से अपनी ससुराल कुरीसराय जा रही थी. घायलों में दो लोगों के पैरों की हड्डियां टूट गयी हैं, जिन्हें इलाज के लिए गया भेज दिया गया है. इनमें खिजरसराय के महमदपुर की सावित्री चौहान व महकार थाने के नैली गांव के लकेश्वर मांझी हैं. इधर, हादसे की सूचना के बाद बीडीओ अनुपम कुमार भी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20-20 हजार के चेक व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिलवाये.

Next Article

Exit mobile version