एआइएसएफ ने मानव संसाधन विकास मंत्री का पुतला फूंका
गया. जेएनयू में छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में आॅल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के कार्यकर्ताओं ने चौक के पास केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंका. छात्र नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है. जेएनयू में जो […]
गया. जेएनयू में छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में आॅल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के कार्यकर्ताओं ने चौक के पास केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंका. छात्र नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है. जेएनयू में जो घटना हुई थी, वह पूरा मामला कोर्ट में है.
कोर्ट का फैसला आने से पहले ही जेएनयू की जांच कमेटी ने कन्हैया को दोषी करार दे दिया. यह गलत है. छात्र नेताओं ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रबंधन अपना फैसला वापस नहीं लेता है, तो देश भर में आंदोलन शुरू किया जायेगा. विरोध जतानेवालों में एआइएसएफ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमार जितेंद्र, राहुल दीक्षित, उज्ज्वल कुमार व अन्य शामिल थे.