गया में 4 शक्तिशाली बम बरामद, पुलिस पर हमले की थी योजना
गया : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है. इसी कड़ी में उग्रवाद प्रभावित जिले गया के टिकारी से पुलिस ने 4 शक्तिशाली बम बरामद कर अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम किया है. जानकारी के मुताबिक बम की सूचना मिलते ही पुलिस उस जगह पर गयी और बम […]
गया : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है. इसी कड़ी में उग्रवाद प्रभावित जिले गया के टिकारी से पुलिस ने 4 शक्तिशाली बम बरामद कर अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम किया है. जानकारी के मुताबिक बम की सूचना मिलते ही पुलिस उस जगह पर गयी और बम को अपने कब्जे में कर लिया. बाद में पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बम स्कॉयड को मौके पर बुलाया. बम स्कॉयड ने मौके पर पहुंचकर काफी मश्क्कत के बाद बम को डिफ्यूज किया.
पेट्रोलिंग पार्टी को उड़ाने की योजना
पुलिस सूत्रों की माने तो अपराधियों द्वारा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को बम से उड़ाने की योजना बनायी गयी थी. पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस के मोबाइल वाहनों पर बम से हमले की आशंका भी जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इलाका नक्सल प्रभावित होने की वजह से पुलिस नक्सलियों के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस की माने तो बम काफी शक्तिशाली थे और काफी नुकसान पहुंचा सकते थे.
सड़क किनारे रखा गया था बम
पुलिस सारे पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. आखिर सड़क किनारे बम रखने का क्या मंसूबा हो सकता है. क्या कोई व्यक्ति उस बम को ले जाने वाला था या फिर उसको कही भेजा जा रहा था. इन तमाम पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जिस इलाके से पुलिस ने बम बरामद किया है वह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है.