22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : JDU MLC के पुत्र की रेंज रोवर कार को ओवरटेक करने पर युवक की हत्या

गया : बिहार के गया जिले में जदयू की महिला विधायक के बेटे ने 20 साल के एक युवक की कथितरूप से गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद विपक्षी भाजपा ने प्रदर्शन किया. पुलिस लाइन के समीप रात करीब आठ बजे जदयू विधान परिषद की सदस्य मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी कुमार यादव की […]

गया : बिहार के गया जिले में जदयू की महिला विधायक के बेटे ने 20 साल के एक युवक की कथितरूप से गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद विपक्षी भाजपा ने प्रदर्शन किया. पुलिस लाइन के समीप रात करीब आठ बजे जदयू विधान परिषद की सदस्य मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी कुमार यादव की रेंज रोवर को आदित्य कुमार सचदेवा की कार के ओवरटेक करने पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और रॉकी ने कथित रूप से गोली मारकर आदित्य कुमार की हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार रॉकी फरार चल रहा है. जबकि अपने बाहुबल एवं धनबल के लिए इलाके में चर्चित उसके हिस्टरी शीटर पिता बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव एवं विधायक के सुरक्षाकर्मी को आरोपी को भागने में कथित मदद पहुंचाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.

गोली पीछे से शीशे को चीरते हुए सचदेवा को लगी

चश्मदीदों के अनुसार जब सचदेवा और उसके दोस्तों ने रॉकी की रेंज ओवर को ओवर टेक किया तब उसने और उसके लोगों ने सचदेवा की स्विफ्ट कार रोकी. दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और जब सचदेवाएवं उसके दोस्त वहां से जाने लगे तब रॉकी ने पीछे से उनकी गाड़ी पर गोलियां चलायीं. गोली पीछे के शीशे को चीरते हुए सचदेवा को लगी और उसकी मौत हो गयी. सचदेवा एक व्यापारी का बेटा था.

बिंदी यादव पहले राजद्रोह के मामले में जा चुके हैं जेल

मगध क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि आदित्य को अनुग्रह नारायण कालेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बिंदी यादव और मनोरमा देवी के सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार को आज गिरफ्तार कर लिया गया. बिंदी यादव पहले राजद्रोह के मामले में जेल जा चुके हैं और वर्ष 2001 में पुलिस ने उनके पास से एक प्रतिबंधित हथियार की 6000 गोलियां बरामद की थीं.

बेटे को बताया निर्दोष

बिंदी यादव ने दावा किया है कि उनका बेटा निर्दोष है और उन युवकों ने उससे मारपीट की. वो युवक नशे में थे. हालांकि उनके बेटे के पास लाइसेंसशुदा हथियार है जो झगड़े के दौरान चल पड़ा और सचदेवा की मौत हो गयी. उन्होंने कहा, आखिरकार सभी को आत्मरक्षा का अधिकार है.

जंगलराज की वापसी का सबूत : भाजपा
इस घटना से राजनीतिक पारा गर्म हो गया है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और स्थानीय विधायक प्र्रेम कुमार ने कहा कि यह घटना राज्य में जंगलराज की वापसी का सबूत है. आदित्य के परिवार से भेंट के बाद उन्होंने कहा, बिहार जल रहा है और भय का माहौल फैल गया है. यह घटना राज्य में जंगलराज की वापसी का सबूत है. उन्होंने इस घटना के खिलाफ महाबीर पुल के समीप सड़क जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों को भी संबोधित किया.

प्रशासन के खिलाफ लगे नारे
गया जिला भाजपाध्यक्ष अनिल गोस्वामी की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये और इस मामले में मुख्य आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

दोषी दंडित किये जाएंगे : जदयू
इसी बीच बिहार से जदयू के राज्यसभा सदस्य केसी त्यागी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषी दंडित किए जाएंगे. उन्होंने कहा, अतीत में भी जदयू, राजद और अन्य दलाें के नेता :नीतीश कुमार के शासन में: गिरफ्तार कियेगये हैं. कानून सभी के लिये समान है और वह अपना काम करेगा.

दोषी लोगों के खिलाफ की जायेेगी सख्त कार्रवाई : तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना का निंदा करते हुए बताया कि उन्होंने इस संबंध में गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है. इस मामले में अबतक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में फरार रॅाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. इस मामले में जांच पूरी हो जाए. दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. तेजस्वी ने कहा कि पूर्व में महागठबंधन के विधायकों को नहीं बख्शा गया है और जब भी आवश्यक्ता पड़ी है उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

कब हुई घटना
यह घटना तब हुई, जब आदित्य अपने चार अन्य दोस्तों के साथ एक कार में सवार होकर बोधगया से घर लौट रहा था. घटना के वक्त उसकी कार ओटीए से जेल के पीछे होकर पुलिस लाइन की ओर जानेवाली सड़क सरयू पोखर के पास पहुंची थी. घटना को अंजाम देनेवाले भी सिल्वर कलर की एक रेंज रोवर कार में सवार थे. उसमें पहनावे-ओढ़ावे से नेता की तरह दिखता एक व्यक्ति था, जिसके साथ अर्धसैनिक बलों की वरदी जैसे कपड़े पहना एक हथियारबंद गार्ड भी था. घटना को अंजाम देने के साथ ही हमलावर अपनी गाड़ी में भाग निकले.

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे युवक
पता चला है कि शनिवार की शाम आदित्य और उसके कुछ दोस्तों ने अभिषेक नामक एक अन्य दोस्त की बर्थडे पार्टी में भाग लिया था. इसके बाद 12वीं की परीक्षा दे चुके ये सभी युवक नासीर नामक एक दोस्त की कार में सवार होकर बोधगया गये, जहां नासीर का कोई होटल बन रहा है. वहां काम के लिए कुछ पैसे देने के बाद नासीर की गाड़ी में ही सवार होकर आदित्य, अंकित, आयूष और कैफी गया लौट रहे थे. कथित तौर पर गाड़ी नासीर चला रहा था. आगे बायीं ओर कैफी बैठा था और पीछे की सीट पर बायें आयूष, बीच में आदित्य और दायें अंकित बैठे था. बोधगया से एयरपोर्ट के रास्ते लौटते हुए नासीर ने अपनी गाड़ी ओटीए से दाहिने मोड़ ली, ताकि जेल के पीछे से होकर पुलिस लाइन वाली सड़क से आगे जाया जा सके.

पहले पिस्तौल के बट से मारा
आदित्य को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे अंकित ने बताया कि जब उनलोगों की कार जेल के करीब थी, तभी पीछे से रेंज रोवर ब्रांड की सिल्वर कलर की एक कार ओवरटेक करते हुए आगे निकलने लगी. जैसे ही वह कार इनकी गाड़ी के सामने आयी, उसमें बैठे किसी व्यक्ति ने कार से बाहर हाथ निकाल कर हवा में फायरिंग भी की. बाद में वह गाड़ी आगे निकल कर नासीर की गाड़ी को रोक ली. रेंज रोवर से एक-एक कर चार लोग उतरे. इनमें एक नेता जैसा व्यक्ति भी था. उसके साथ गार्ड भी था, जिसके हाथ में कारबाइन जैसा हथियार था. ये लोग नासीर की गाड़ी के पास पहुंचे और ड्राइविंग सीट के पास पहुंच कर कार की खिड़की खुलवायी और नासीर के चेहरे पर पिस्तौल के बट से किसी ने मार दिया. नासीर की नाक से खून बहने लगा. रेंज रोवर से उतरे लोग नासीर की कार के गेट भी जबरन खोलने लगे. इससे उसकी कार में बैठे सभी युवक डर गये. नासीर भी डरा हुआ था.

जब नासीर ने गाड़ी को तेजी से भगाने के लिए एक्सीलरेटर जोर से दबाया

बुरी तरह सहमे हुए नासीर ने गाड़ी को तेजी से भगाने के लिए एक्सीलरेटर जोर से दबाया और कार समेत भागने की कोशिश की. लेकिन, जैसे ही इनकी गाड़ी रेंज रोवर से कुछ आगे निकली, पीछे से किसी ने गोली चला दी. वह गोली नासीर की कार में पिछली सीट पर बीच में बैठे आदित्य के सिर में लगी. आदित्य के सिर से खून का तेज प्रवाह देख घबराये उसके दोस्त तुरंत अपने परिजनों को फोन लगाया और उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में आदित्य के परिचित व रिश्तेदार एएनएमएमसीएच पहुंचे. शहर से ढेर सारे उसके शुभचिंतक भी इकट्ठा हो गये. लगे हाथ एसएसपी गरिमा मलिक, डीएसपी सतीश कुमार, रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता और कई अन्य थानेदार भी पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. एसएसपी ने कहा कि रेंज रोवर गाड़ी की पहचान की जा रही है और जल्दी ही पुलिस घटना के लिए जिम्मेवार लोगों को पकड़ लेगी.

कुर्की-जब्ती की तैयारी

गया में हुए युवक की हत्या मामले को पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है. पुलिस मुख्यालय कल इस मामले में विस्तार से संवाददाता सम्मेलन करेगा वहीं दूसरी ओर एडीजी मुख्यालय ने मीडिया को बताया कि गया आदित्य मर्डर केस में एमएलसी के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें