बढ़ा अपराध, पुलिस के लिए कड़ी चुनौती

शहर में आये दिन हो रहीं बाइक चोरी की घटनाएं गया : नव वर्ष के पहले पखवारे में अपराधियों ने लूट समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. हालांकि, पुलिस हर तरफ ठीक होने का दावा करती है, पर ऐसा दिखता नहीं है. क्योंकि, पुलिस को किसी भी मामले में सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2014 6:13 AM

शहर में आये दिन हो रहीं बाइक चोरी की घटनाएं

गया : नव वर्ष के पहले पखवारे में अपराधियों ने लूट समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. हालांकि, पुलिस हर तरफ ठीक होने का दावा करती है, पर ऐसा दिखता नहीं है. क्योंकि, पुलिस को किसी भी मामले में सफलता नहीं मिली है.

पिछले शुक्रवार की रात शहर स्थित ढोलकिया गली में सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद वर्णवाल की गौतम एजेंसी के दो सेल्समैनों से लाखों रुपये लूट लिये गये. इससे कुछ घंटे पहले बाइक चोर गिरोह ने नूतन नगर मुहल्ला स्थित राधा कृष्ण मेमोरियल हॉल की पार्किग से मीडिया से जुड़े कुमार मृत्युंजय दयाल की मोटरसाइकिल की चोरी कर ली.

साथ ही गुरुवार की रात अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज परिसर में स्थित बीएड कॉलेज में ताला तोड़ कर चोरों ने दस्तावेज उड़ा लिये. साथ ही, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज की चहारदीवारी पर स्थित एक दुकान में भी चोरी की गयी. दिसंबर माह में अपराधियों ने एसएसपी आवास के सामने स्थित डॉ विनोद कुमार सिंह के आवास से चोरी का प्रयास किया. इस घटना के लगभग 12 घंटे के भीतर अपराधियों ने एसएसपी कार्यालय के पास से बिजली विभाग के एक कर्मचारी से 5.45 लाख रुपये लूट लिये थे.

इतना ही नहीं, छेड़खानी का मामला भी बढ़ा है. नूतन नगर में कोचिंग आती-जाती छात्राओं के साथ सरेआम छेड़खानी की जा रही है. लेकिन, पुलिस अधिकारी अपनी धुन में हैं. इन्हें इन मामलों की परवाह तक नहीं.

Next Article

Exit mobile version