आदित्य के लिए फेसबुक पर भी मुहिम शुरू

गया: शहर के व्यवसायी श्याम सुंदर सचदेवा के बेटे आदित्य सचदेवा की हत्या के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी व परिवार को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर भी मुहिम शुरू हो गयी है. इसके तहत गया के युवाओं ने फेसबुक पर एक पेज बनाया है. इस पेज को ‘सपोर्ट फॉर आदित्य सचदेवा’ का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 9:37 AM
गया: शहर के व्यवसायी श्याम सुंदर सचदेवा के बेटे आदित्य सचदेवा की हत्या के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी व परिवार को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर भी मुहिम शुरू हो गयी है. इसके तहत गया के युवाओं ने फेसबुक पर एक पेज बनाया है. इस पेज को ‘सपोर्ट फॉर आदित्य सचदेवा’ का नाम दिया गया है. यह पेज आदित्य की हत्या के एक दिन बाद यानी रविवार को बनाया गया. शुरुआती दौर में इस पेज से गया के ही कुछ युवा जुड़े थे. लेकिन, जैसे-जैसे मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया, इस पेज को लाइक करनेवाले और आदित्य के इंसाफ के लिए जुड़नेवाले लोगों की तादाद बढ़ती गयी.
इस मुहिम को तेज करने के लिए शुरुआती दौर में गया के युवाओं ने इसे शेयर कर अपने फेसबुक दोस्तों से भी जुड़ने की अपील की और इस मुहिम को और आगे बढ़ाने में मदद मांगी है. महज दो दिनों में इस पेज से जुड़नेवाले लोगों की तादाद करीब 4,761 हो गयी है. अनुमान लगाया जा रहा कि जैसे-जैसे मामला और गरम होगा, इससे जुड़नेवाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जायेगी.
सोमवार की देर रात तक इस पेज को लगातार लाइक्स मिल रहे थे और इससे जुड़नेवाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी.
कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील : आदित्य को इंसाफ दिलाने के लिए फेसबुक पर शुरू हुई इस मुहिम में लोगों से कैंडल मार्च में भी शामिल होने की अपील की गयी है. इस पेज पर सोमवार की रात करीब सवा नौ बजे एक पोस्ट डाला गया, जिसमें सभी से कैंडल मार्च में शामिल होने की अपील की गयी है. इसमें कैंडल मार्च की जगह आजाद पार्क और समय शाम चार बजे निर्धारित किया गया है.
मुहिम से जुड़े बिहार के अन्य जिलों के भी युवा : आदित्य सचदेवा के लिए बनाये गये इस फेसबुक पेज से गया जिले के अलावा बिहार के अन्य जिलों के युवा भी जुड़ने लगे हैं. इन युवाओं ने इस वारदात की जम कर आलोचना करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा देश के कुछ अन्य राज्यों के युवाओं ने भी सोशल साइट्स के जरिये इस घटना पर अपनी तीखी प्रक्रिया दी है.
किसी ने सरकार को घेरा, तो किसी ने सिस्टम पर निकाली भड़ास
फेसबुक पेज पर आदित्य की हत्या को लेकर किये गये पोस्ट पर युवाओं ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. इसमें किसी ने राज्य सरकार को दोषी माना है, तो किसी ने देश के सिस्टम पर अपना गुस्सा निकला है. रांची की एक युवती ने 16 दिसंबर को दिल्ली में हुई दुष्कर्म की घटना का उदाहरण देते हुए देश के सिस्टम पर अपना गुस्सा निकाला है. इसके अलावा कई अन्य युवाओं ने अपनी प्रतिक्रिया में आरोपितों के लिए कठिन सजा की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version