खिली धूप, मिली राहत
गया : रविवार को दोपहर बाद धूप खिली. मौसम व तापमान में सुधार हुआ. हालांकि, सुबह तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ ही था. वहीं, दो दिन बाद धूप खिलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. छुट्टी का दिन होने के कारण धूप निकलने के बाद काफी संख्या में लोग बाजारों में भी दिखे. […]
गया : रविवार को दोपहर बाद धूप खिली. मौसम व तापमान में सुधार हुआ. हालांकि, सुबह तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ ही था. वहीं, दो दिन बाद धूप खिलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. छुट्टी का दिन होने के कारण धूप निकलने के बाद काफी संख्या में लोग बाजारों में भी दिखे.
रविवार को गया का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री व न्यूनतम 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. सुबह की आद्र्रता 98 प्रतिशत व शाम की आद्र्रता 86 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार की सुबह आठ बजे से रविवार की सुबह आठ बजे तक गया में 15.6 मिलीमीटर बारिश हुई.
और दो दिन छुट्टी मनायेंगे 8वीं तक के बच्चे
सर्द हवाएं चलने से कनकनी व ठिठुरन महसूस की जा रही है. इस बीच, जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूल के प्रबंधकों व प्राचार्यो को निर्देश दिया है कि ठंड को देखते हुए सोमवार को पहली से आठवीं कक्षा तक सिर्फ पठन-पाठन कार्य बंद रहेगा.
मंगलवार को ईद-उल-मिलाद की सरकारी छुट्टी है. इस तरह सरकारी स्कूल के पहली से आठवीं क्लास तक के विद्यार्थियों को दो दिनों की छुट्टी का मजा मिलेगा. शनिवार को भी जिला प्रशासन की घोषणा के कारण विद्यालय का पठन-पाठन बंद था.
दोपहर बाद वोट देने निकले लोग
जिले के तीन प्रखंडों में पंचायत उप चुनाव था बावजूद दोपहर तक मौसम ठीक नहीं रहने के कारण मतदान का प्रतिशत 15-20 प्रतिशत रहा. दोपहर बाद धूप खिलने के बाद लोग घरों से निकले और वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा. इधर बाजार में भी चहल-पहल देखने को मिला. बारिश के कारण बाजार में कीचड़ सना था. लोग बच-बच कर आ-जा रहे थे.