गया : बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू की निलंबित और फरार एमएलसीमनोरमा देवी पर शिकंजा कसता जा रहा है. आदित्य सचदेवा हत्याकांड की जांच के दौरान घर से बरामद विदेशी शराब के मामले में कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने बुधवार को उनका मकान सील कर दिया. साथ ही, मकान से एक नाबालिग सहित दो नौकर हिरासत में लिये गये हैं. इनमें गया निवासी ललन कुमार व झारखंड के हंटरगंज का नाबालिग देवनंदन कुमार है. इस बीच, एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट मिल चुका है और एमएलसी को पकड़ने के लिए विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
वहीं, जदयूपार्षद के घर से नाबालिग नौकर की बरामदगी मामले में डीएम के निर्देश पर श्रम विभाग ने जांच शुरू कर दी है.इसमामले में मनोरमा देवीपर बाल श्रम अधिनियम के तहत केस दर्ज होगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि गया शहर के अनुग्रह पूरी कॉलोनी स्थित मनोरमा देवी के घर को पुलिस की सहायता से मद्य एवं उत्पाद निषेध विभाग की टीम ने आज सील कर दिया है. मनोरमा देवी के घर को सील करने की यह कार्रवाई गत 9-10 मई की रात्रि में उनके घर में छापेमारी के दौरान भारत में निर्मित विदेशी शराब की 18 बोतलें बरामद होने के बाद गया जिला के रामपुर थाना में इस सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि गया शहर के अनुग्रह पूरी कॉलोनी स्थित मनोरमा देवी के घर को पुलिस की सहायता से मद्य एवं उत्पाद निषेध विभाग की टीम ने आज सील कर दिया है. मनोरमा देवी के घर को सील करने की यह कार्रवाई गत 9-10 मई की रात्रि में उनके घर में छापेमारी के दौरान भारत में निर्मित विदेशी शराब की 18 बोतलें बरामद होने के बाद गया जिला के रामपुर थाना में इस सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर किया गया है.
मनोरमादेवी के घर से शराब की बोतल बरामद होने पर पुलिस ने इस सिलसिले में बीती रात्रि उनके पति और राजद नेता तथा बाहुबली माने जाने वाले बिंदेश्वरी यादव उर्फ बिंदी यादव और पुत्र रॅाकी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. मनोरमा देवी के उक्त घर को सील किए जाने से पूर्व उनके आवास से एक श्रमिक को भी बरामद किया है.
अनुमंडल अधिकारी (सदर) विकास कुमार जयसवाल ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए श्रम विभाग की टीम को बुलाया गया है और इस मामले में मनोरमा देवी और उनके पति बिंदी यादव के खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज किया जायेगा.
बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू की पार्षद मनोरमा देवी जिनके पुत्र राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव ने गत 6-7 मई की रात्रि में गया जिला में आदित्य कुमार सचदेवा नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी, के घर से शराब की बोतलें बरामद होने पर कल जदयू ने उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था.
निलबंन के बाद से ,मनोरमा देवी के फरार हो जाने पर पुलिस ने उनके घर के एक नौकर और एक रसोईया से उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ की है. गत 6-7 मई की रात्रि में गया जिला के रामपुर थाना अंतर्गत पुलिसलाइन के समीप 20 वर्षीय युवक आदित्य कुमार सचदेवा की वाहन ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद के दौरान रॉकी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस मामले में पुलिस ने मनोरमा देवी के पति और बाहुबली बिंदेश्वरी यादव उर्फ बिंदी यादव तथा उनके सरकारी अंगरक्षक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर गत 8 मई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. पुलिस घटना में शामिल रॉकी के एक अन्य साथी टेनी यादव की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. मनोरमा देवी पिछले वर्ष जून महीने में जदयू में शामिल हुई थीं और पार्टी द्वारा बिहार विधान परिषद में सदस्य बनायी गयी थीं.
वर्ष 2001 में गया जिला के मोहनपुर प्रखंड की प्रमुख बनी मनोरमा देवी इससे पहले राजद के सदस्य के रूप में 2003 और 2009 में बिहार विधान परिषद की सदस्या रह चुकी हैं.
इस बीच अदालत ने आदित्य कुमार सचदेवा हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रॉकी यादव को पूछताछ के लिए पुलिस के आवेदन को स्वीकार करते हुए दो दिन की रिमांड पर भेज दिया है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (षष्टम) एसके झा ने गया पुलिस के उक्त आवेदन की आज सुनवाई करते हुए रॉकी को पूछताछ के लिए दो दिनों के रिमांड पर दिये जाने की अनुमति प्रदान कर दी.
गया जिला श्रम विभाग के अधीक्षक राकेश रंजन ने पीटीआइ- भाषा को बताया कि फरार मनोरमा देवी के घर से बरामद बाल श्रमिक का नाम देवनंदन कुमार (14) है, जो कि पड़ोसी राज्य झारखंड के चतरा जिला का निवासी है और वह आठ दिनों पूर्व ही उनके घर लाया गया था. उन्हाेंने बताया कि देवनंदन का बयान रिकार्ड किये जाने के बाद उसे बाल कल्याण आयोग ले जाया जायेगा.
राकेश ने बताया कि इस मामले में बाल श्रम कानून की धारा- 86 के तहत मनोरमा देवी और उनके पति बिंदी यादव के खिलाफ अभियोग नोटिस जारी करने के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में याचिका दायर की जायेगी. गया के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि इस मामले में अग्रतर कार्रवाई के लिए जिला श्रम विभाग को निर्देश दिया गया है.
इस सबके बीच गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि फरार मनोरमा देवी के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए अदालत से गुहार लगायी गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.