Loading election data...

”लालू के जंगलराज” से भी बुरी आज बिहार की हालत : उपेंद्र कुशवाहा

गया : बिहार के गया में विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव की गोली के शिकार हुए आदित्य सचदेवा के परिजनों से बुधवार को मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीशसरकारपर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की सत्ता अपराधियों के हाथों में है. यहां कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 6:25 PM

गया : बिहार के गया में विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव की गोली के शिकार हुए आदित्य सचदेवा के परिजनों से बुधवार को मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीशसरकारपर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की सत्ता अपराधियों के हाथों में है. यहां कानून नाम की कोई चीज नहीं है. अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की हालात ‘लालू के जंगलराज’ से भी बुरी हो गयी है.

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि सत्ता पक्ष के लोग सत्ता के घमंड में हत्या, बलात्कार, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सूबे में अपराध चरम पर है. बावजूद इसके बिहार के मुखिया नीतीश कुमार प्रदेश में सुशासन की सरकार होने का दंभ भर रहे हैं.उन्होंने कहा कि दिखावे के लिए मुख्यमंत्री पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने सूबे में सुशासन लाने के नाम पर नीतीश कुमार को वोट दिया था. आज बिहारवासी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version