आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने की तैयारी
गया: शहर में आवारा कुत्तों की जनसंख्या कम करने की दिशा में नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है. निगम शीघ्र ही कुत्तों की नसबंदी कराने की व्यवस्था करेगा. निगम के स्वास्थ्य प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि हाइकोर्ट ने गया नगर निगम से जानकारी मांगी है कि आवारा कुत्तों की जनसंख्या कम […]
गया: शहर में आवारा कुत्तों की जनसंख्या कम करने की दिशा में नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है. निगम शीघ्र ही कुत्तों की नसबंदी कराने की व्यवस्था करेगा. निगम के स्वास्थ्य प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि हाइकोर्ट ने गया नगर निगम से जानकारी मांगी है कि आवारा कुत्तों की जनसंख्या कम करने के लिए निगम द्वारा क्या कदम उठाया जा रहा है. निगम को 18 जून को हाइकोर्ट में इसकी रिपोर्ट पेश करनी है.
इसके मद्देनजर नगर निगम ने नसबंदी के जरिये आवारा कुत्तों की जनसंख्या कम करने का प्लान बनाया है. गौरतलब है कि पहले से बोधगया की मैत्री नामक संस्था इसके लिए बेहतर काम कर रही है. निगम भी इस काम के लिए मैत्री संस्था का सहयोग लेने की तैयारी में है.
शहरवासी हैं परेशान
आवारा कुत्तों से शहरवासी भी परेशान हैं. आवारा कुत्तों ने कई बार हमले कर गायों के बछड़ों को मार दिया है. सुनसान इलाकों में ये कुत्ते किसी पर आक्रमण करने में देरी नहीं करते. लोगों का कहना है कि पहले कभी भी नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. रात में ये कुत्ते हर रोज शहर के किसी-न-किसी मुहल्ले में एक-न-एक को हमला कर घायल कर ही देते हैं. निगम सूत्रों की मानें, तो शहर में 12 हजार से भी अधिक आवारा कुत्ते घूम रहे हैं. ये कुत्ते मोटरसाइकिल व साइकिल सवारों के प्रति अक्सर आक्रामक रख अख्तियार करते हैं.