10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोंच में 63%, तो माेहनपुर में 59% डाले गये वोट

सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक हुई वोटिंग सातवें चरण का मतदान 18 मई काे गुरुआ शेरघाटी व परैया में गया : पंचायत चुनाव के छठे चरण में शनिवार को कोंच व मोहनपुर में वोट डाले गये. दोनों प्रखंडों में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक हुए मतदान में आैसत 61 […]

सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक हुई वोटिंग
सातवें चरण का मतदान 18 मई काे गुरुआ शेरघाटी व परैया में
गया : पंचायत चुनाव के छठे चरण में शनिवार को कोंच व मोहनपुर में वोट डाले गये. दोनों प्रखंडों में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक हुए मतदान में आैसत 61 प्रतिशत वोट पड़े. काेंच में 63 प्रतिशत और माेहनपुर में 59 प्रतिशत मतदान हुआ. काेंच प्रखंड में कुल मतदाताआें की संख्या 122482 है, जबकि माेहनपुर प्रखंड में कुल मतदाताआें की संख्या 125653 है.
चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की काेशिश करनेवाले कुल 13 व्यक्तियाें काे अलग-अलग बूथों से गिरफ्तार किया गया.डीएम कुमार रवि ने बताया कि काेंच प्रखंड में कुल 156 भवनाें में 256 मतदान केंद्राें व माेहनपुर प्रखंड में कुल 180 भवनाें में 251 मतदान केंद्राें पर वाेट डाले गये. वोटिंग स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हाे गयी.
इसके लिए काेंच में 78 गश्ती दल, 18 सेक्टर, छह सब जाेन, तीन जाेन व एक सुपर जाेन बनाये गये थे. इसी तरह माेहनपुर प्रखंड में कुल 71 गश्ती दल, 18 सेक्टर, छह सब जाेन, तीन जाेन व एक सुपर जाेन बना कर दंदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. डीएम ने बताया कि पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 18 मई काे गुरुआ, शेरघाटी व परैया में मतदान कराया जाना है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें