टेनी व मनोरमा के लिए और तेज हुई छापेमारी

अलग-अलग टीमों में बंट कर एसआइटी ने शुरू की छापेमारी बिहार व झारखंड के ठिकानों पर भी की जा रही खोजबीन जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर दिया निर्देश गया : आदित्य हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 8:24 AM
अलग-अलग टीमों में बंट कर एसआइटी ने शुरू की छापेमारी
बिहार व झारखंड के ठिकानों पर भी की जा रही खोजबीन
जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर दिया निर्देश
गया : आदित्य हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और तेज कर दी गयी है. पुलिस ने टेनी यादव के साथ ही रॉकी यादव की मां एमएलसी मनोरमा देवी को पकड़ने के लिए भी बिहार व झारखंड के विभिन्न ठिकानों पर दबिश बढ़ा दी है. इलेक्ट्राॅनिक्स और मैनुअल सर्विलांस के माध्यम से दोनों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनोरमा देवी के कुल नौ ठिकानों पर इश्तेहार (कोर्ट में सरेंडर करने का नोटिस) चिपकाने के बाद पुलिस उनके रिश्तेदारों, परिचितों व कारोबार से जुड़े लोगों पर भी नजर रख रही है, ताकि एमएलसी का सुराग प्राप्त किया जा सके. शनिवार व रविवार को कोर्ट के बंद होने से पुलिस को थोड़ी राहत भी मिली है कि उक्त दोनों आरोपित दो दिनों में सरेंडर करने से भी वंचित रह जायेंगे. इस कारण पुलिस तय रणनीति के तहत अलग-अलग टीम बना कर छापेमारी शुरू कर चुकी है.
शनिवार को गया पहुंचे जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने भी डीआइजी कार्यालय में बैठक कर डीआइजी सौरभ कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व एसआइटी में शामिल इंस्पेक्टरों को कई टिप्स दिये व घेराबंदी कर व सूचनाओं का आदान-प्रदान करफरार आरोपितों को पकड़ने को कहा. इस बीच टीम भी अलग-अलग भागों में बंट कर छापेमारी कर रही है. शनिवार की रात तक मनोरमादेवी व टेनी यादव पुलिस की पकड़ से दूर थे.

Next Article

Exit mobile version