15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया रोडरेज कांड : सरेंडर के बाद 14 दिन के लिए जेल भेजी गईं मनोरमा देवी

गया : रोड रेज के मामले में गया के एक युवक की हत्या के संबंध में गिरफ्तार रॉकी यादव की मां एवं जदयू कीनिलंबितविधान पार्षद मनोरमा देवी ने आज अदालत में समर्पण कर दिया और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अदालत की सुबह कार्रवाई शुरू होते ही मनोरमा देवी ने […]

गया : रोड रेज के मामले में गया के एक युवक की हत्या के संबंध में गिरफ्तार रॉकी यादव की मां एवं जदयू कीनिलंबितविधान पार्षद मनोरमा देवी ने आज अदालत में समर्पण कर दिया और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अदालत की सुबह कार्रवाई शुरू होते ही मनोरमा देवी ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-चतुर्थ सोम सागर की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.

अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मनोरमा देवी के बेटे रॉकी की तलाश के दौरान उनके घर से शराब की बोतलें बरामद की गई थीं. इस संबंध में मनोरमा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसके बाद वह पिछले हफ्ते से फरार थीं. यह अदालत मनोरमा की संपत्ति कुर्क किये जाने के संबंध में पुलिस द्वारा कल किये गये अनुरोध पर भी आज फैसला सुना सकती है. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से पुलिस मनोरमा देवी की तलाश कर रही थी लेकिन वह आज स्वयं अदालत में पेश हुईं.

पुलिसिया दबाव में सरेंडर

यह पूछे जाने पर कि उनके आत्मसर्पण करने से पहले उन्हें गिरफ्तार करने के लिए क्या पुलिस अदालत परिसर में थी, गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि निलंबित विधायक ने पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आत्मसमर्पण किया. विधान पार्षद के आत्मसमर्पण करने के साथ ही मनोरमा देवी का पूरा परिवार 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य सचदेव की हत्या के मामले में अब जेल में है. मनोरमा के पति और बेटा पहले ही जेल में है. आदित्य सचदेव की कथित रूप से रॉकी यादव ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब उसकी कार ने रॉकी की एसयूवी को ओवरटेक किया था.

पुलिस ने बढा दी थी दबिश

पुलिस ने एमएलसी मनोरमा देवी को पकड़ने के लिए बिहार व झारखंड के विभिन्न ठिकानों पर दबिश बढ़ा दी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनोरमा देवी के कुल नौ ठिकानों पर इश्तेहार (कोर्ट में सरेंडर करने का नोटिस) चिपकाने के बाद पुलिस उनके रिश्तेदारों, परिचितों व कारोबार से जुड़े लोगों पर भी नजर रख रही थी, ताकि एमएलसी का सुराग प्राप्त किया जा सके.

अलग-अलग टीम बना कर छापेमारी

शनिवार व रविवार को कोर्ट के बंद होने से पुलिस को थोड़ी राहत भी मिली थी क्योंकि उक्त आरोपी मनोरमा देवी दो दिन सरेंडर करने से भी वंचित रह गयी. इस कारण पुलिस तय रणनीति के तहत अलग-अलग टीम बना कर छापेमारी शुरू कर दी थी लेकिन मनोरमा देवी ने सोमवार को भी सरेंडर नहीं किया और आज जैसे ही कोर्ट खुला उन्होंने गया में सरेंडर किया.

पुलिस के हाथ नहीं आयी मनोरमा

शनिवार को गया पहुंचे जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने भी डीआइजी कार्यालय में बैठक कर डीआइजी सौरभ कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व एसआइटी में शामिल इंस्पेक्टरों को कई टिप्स दिये व घेराबंदी कर व सूचनाओं का आदान-प्रदान कर फरार आरोपितों को पकड़ने को कहा जिसके बाद टीम ने भी अलग-अलग भागों में बंट कर छापेमारी शुरू कर दी थी लेकिन मनोरमा देवी को पुलिस नहीं पकड़ पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें