22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालश्रम कानून के उल्लंघन में भी फंसे बिंदी यादव

गया : एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की मुश्किलेें बढ़ती जा रही हैं. उन पर अपने घर में बाल श्रमिक रखने के मामले में श्रम विभाग ने मामला दर्ज कराने के साथ ही बुधवार को सीजेएम के कोर्ट में बाल श्रमिक देवनंदन कुमार की मेडिकल रिपोर्ट भी सौंप दी है. इस मामले में […]

गया : एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की मुश्किलेें बढ़ती जा रही हैं. उन पर अपने घर में बाल श्रमिक रखने के मामले में श्रम विभाग ने मामला दर्ज कराने के साथ ही बुधवार को सीजेएम के कोर्ट में बाल श्रमिक देवनंदन कुमार की मेडिकल रिपोर्ट भी सौंप दी है. इस मामले में श्रम विभाग विगत 11 मई को ही रामपुर थाने में एफआइआर दर्ज करा चुका है और अदालत ने श्रम विभाग से देवनंदन की उम्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट सौंपने को कहा था.

श्रम विभाग ने नियोजक बिंदी यादव को भी एक नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था कि वह देवनंदन की उम्र से संबंधित प्रमाणपत्र जमा करते हुए बाल श्रमिक रखे जाने का कारण स्पष्ट करें. श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट द्वारा देवनंदन की उम्र को लेकर मांगी गयी मेडिकल रिपोर्ट को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने सीजेएम कोर्ट में सौंप दिया है और अब इसमें रिपोर्ट के आधार पर मामले की सुनवाई शुरू कर दी जायेगी.

गौरतलब है कि आदित्य हत्याकांड के सिलसिले में हत्याकांड के मुख्य आरोपित बिंदी यादव व एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव की टोह में उनके एपी कॉलोनी स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान बाल श्रमिक देवनंदन को पकड़ा गया था. इसके बाद श्रम विभाग ने देवनंदन के बयान के आधार पर बिंदी यादव को आरोपित बनाते हुए रामपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, बिंदी यादव गया सेंट्रल जेल में बंद हैं.

आदित्य हत्याकांड की जांच के दौरान बिंदी के घर से पकड़ा गया था एक नाबालिग नौकर
एफआइआर दर्ज होने के तीन दिन बाद भी श्रम विभाग को नहीं दिया नोटिस का जवाब
सीजेएम कोर्ट पहुंचा श्रम विभाग, मांगा कार्रवाई करने का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें