profilePicture

जहरखुरानी के शिकार ने केस नहीं दर्ज करने का लगाया आरोप

गया: जहरखुरानी गिरोह के शिकार नालंदा जिले के कटौना गांव के उमेश कुमार ने गया जीआरपी पर मामले की एफआइआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. उमेश ने बताया कि वह दिल्ली से अपने घर महाबोधि एक्सप्रेस (बोगी नंबर एस-10 सीट नंबर 29) से लौट रहे थे. 14 मई सुबह पांच बजे गया पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 8:06 AM
गया: जहरखुरानी गिरोह के शिकार नालंदा जिले के कटौना गांव के उमेश कुमार ने गया जीआरपी पर मामले की एफआइआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. उमेश ने बताया कि वह दिल्ली से अपने घर महाबोधि एक्सप्रेस (बोगी नंबर एस-10 सीट नंबर 29) से लौट रहे थे. 14 मई सुबह पांच बजे गया पहुंचे.

इसके बाद गया से वारिसलीगंज जाने के लिए गया जंकशन से रामपुर हाट की ट्रेन में बैठे. वहां बोगी में पहले से बैठे दो युवकों ने उन्हें जहरखुरानी का शिकार बना लिया. होश में आने पर खुद को नवादा स्टेशन पर पाया. इधर उनके बेटे विक्की ने गया जीआरपी में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. होश में आने पर परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि वह गया जीआरपी में 18 मई को अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे, लेकिन रेल थानाध्यक्ष ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया. पीड़ित ने बताया कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस, यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व पहचान पत्र सहित अन्य सामान चोरी हो गये हैं. इधर रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. यह नवादा रेलवे से जुड़ा मामला है.

Next Article

Exit mobile version