तार की चिनगारी से घर में लगी आग
इमामगंज : प्रखंड के समोद गांव में बिजली का हाइटेंशन का तार टूटने से गुरुवार को एक घर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. गांववालों ने बताया कि योगेंद्र यादव के खपरैल मकान के ऊपर से बिजली का हाइटेंशन तार गुजरा है. गुरुवार को अचानक बिजली का तार […]
इमामगंज : प्रखंड के समोद गांव में बिजली का हाइटेंशन का तार टूटने से गुरुवार को एक घर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. गांववालों ने बताया कि योगेंद्र यादव के खपरैल मकान के ऊपर से बिजली का हाइटेंशन तार गुजरा है. गुरुवार को अचानक बिजली का तार टूट कर मकान पर जा गिरा, तार गिरने के बाद उठी चिनगारी से मकान जलने लगा.
मकान में लगी आग की सूचना पाते ही लोग एकत्र होकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. आग की लपट तेज होने के कारण लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस अगलगी में अनाज, कपड़ा, फर्नीचर व बरतन आदि जल कर राख हो गये. वही घर के बगल में रखे नेवारी भी जल गये. पीड़ित ने अगलगी की सूचना स्थानीय थाने में दी है.