लुटुआ में नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, केन बम बरामद
बांकेबाजार/इमामगंज: बांकेबाजार के लुटुआ थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कैंपस में रविवार को बम प्लांट होने की सूचना पर हर ओर अफरा-तफरी मच गयी. गांववालों ने आनन-फानन में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार को इसकी सूचना दी. इसके बाद श्री कुमार ने लुटुआ कैंप के सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार राय को मामले से अवगत […]
बांकेबाजार/इमामगंज: बांकेबाजार के लुटुआ थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कैंपस में रविवार को बम प्लांट होने की सूचना पर हर ओर अफरा-तफरी मच गयी. गांववालों ने आनन-फानन में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार को इसकी सूचना दी. इसके बाद श्री कुमार ने लुटुआ कैंप के सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार राय को मामले से अवगत कराया. श्री राय भी बम निरोधक दस्ते के इंस्पेक्टर कामेश्वर सिंह व उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बम की पोजिशन देख कर उसे रस्सी के सहारे निकाला और खाली स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया.
इस बाबत सहायक कमांडेट ने बताया कि स्कूल में केन बम लगाया गया था. वह लगभग 10 किलो का था. बम में आरडीएक्स विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया.
श्री राय ने बताया कि चुनाव के दौरान नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से बूथ के नजदीक बम लगाया था. बम निष्क्रिय करने के समय लुटुआ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के अलावा सीआरपीएफ के सैकड़ों जवान मौजूद थे.