ट्रेन की चपेट में आने से एक की हुई मौत

पत्नी ने रेलवे के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप जहानाबाद जिले के साहोबिगहा के रहनेवाले थे गणेश प्रसाद रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कोडरमा गया : जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आनंद बिहार-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 6:38 AM

पत्नी ने रेलवे के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

जहानाबाद जिले के साहोबिगहा के रहनेवाले थे गणेश प्रसाद
रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कोडरमा
गया : जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आनंद बिहार-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के यात्रियों व जीआरपी के जवानों के सहयोग से उसे रेलवे अस्पताल भेजा गया. लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के साहोबिगहा गांव के रहने वाले 56 वर्षीय गणेश प्रसाद के रूप में की गयी. जीआरपी के जवानों ने बताया कि चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. तभी ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के यात्रियों के सहयोग से उसे रेलवे अस्पताल भेजा गया. लेकिन, रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर वीवी सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अब कौन देखेगा बच्चों को : मृतक की पत्नी उमा देवी ने बताया कि मेरे दो बेटे व पांच बेटियां हैं. अब इनको कौन देखेगा. यह कह कर स्टेशन पर आने-जानेवाले यात्रियों को सुना रही थी. मृतक की पत्नी ने बताया कि हमलोग जहानाबाद से कोडरमा अपने संबंधी के यहां जा रहे थे कि गया जंकशन पर यह घटना हुई. परिजनों को घटना की सूचना दी है. इस संबंध में रेलवे अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके सहाय ने बताया कि किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना डॉक्टरों को नहीं दी गयी थी. मृतक के परिजन उसे रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए लाये थे. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
समय पर इलाज होता, तो बच जाती जान
पीड़ित की पत्नी उमा देवी ने बताया कि मेरे पति ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए, तो जीआरपी के कई जवानों ने रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों को सूचना दी. लेकिन, मौके पर एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचे. उन्होंने बताया समय रहते डॉक्टर इलाज करते तो शायद मेरे पति की जान बच जाती. पीड़ित की पत्नी ने बताया सारा कसूर यहां के डॉक्टरों का है.

Next Article

Exit mobile version